मनोरंजन

Kangana Ranaut investment bonds Insurance policies Saving Net worth Loksabh Election 2024

Kangana Ranaut Investments: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत 90 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी की मालिक हैं. एक्ट्रेस के पास घर, गाड़ी, बैक बैलेंस तो है ही, साथ ही करोड़ों की जूलरी भी है. लेकिन अपनी हालिया जिंदगी के साथ-साथ कंगना ने अपना फ्यूचर भी सेट करने की पूरी प्लानिंग कर ली है. 

दरअसल कंगना रनौत ने इंवेस्टमेंट के जरिए अपनी आने वाली जिंदगी को सिक्योर कर लिया है. एक्ट्रेस ने बहुत सारी इन्वेस्टमेंट पॉलिसीज खरीदी हुई हैं जिसका खुलासा उनके चुनावे हल्फनामे के जरिए हुआ है. बता दें कि कंगना ने हिमाचल प्रदेश की मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए नॉमिनेशन फाइल किया है.

कंगना रनौत ने 50 पॉलिसीज में किया इंवेस्टमेंट

  • कंगना रनौत के चुनावी हल्फनामे के मुताबिक उन्होंने साल 2008 में 50 LIC पॉलिसीज खरीदी थीं.
  • एक्ट्रेस को हर पॉलीसी से फ्यूचर में लाखों का फायदा होने वाला है.
  • इसके अलावा एक्ट्रेस के पास 8 बैंक अकाउंट्स में छाई करोड़ से ज्यादा का की रकम जमा है.

प्रोडक्शन हाउस में लगाए हैं पैसे

  • कंगना रनौत अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं, जिसका नाम मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड है. इस प्रोडक्शन हाउस में कंगना के 9 हजार 999 शेयर हैं.
  • मणिकर्णिका स्पेस एलएलपी में कंगना के 99.95 पर्सेंट शेयर हैं जिससे एक्ट्रेस को 1 करोड़ 20 लाख 50 हजार 229 रुपए का मुनाफा होगा.

लोन के तौर पर दी है करोड़ों की रकम 

  • अपने पिता अमरदीप रनौत को 28 लाख 79 हजार 304 करोड़ का लोन दिया है.
  • अपने भाई अक्षत रनौत को एक्ट्रेस ने 70 लाख 98 हजार 381 रुपए उधार दिए हुए हैं.
  • अपनी बड़ी बहन रंगौली रनौत को भी कंगना ने 5 करोड़ ज्यादा की रकम उधार दी हुई 
  • इसके अलावा एक्ट्रेस ने कई दूसरे लोगों को भी लोन दिया हुआ है.

आलीशान बंगलों की मालिक हैं कंगना रनौत

  • कंगना रनौत का मुंबई में आलीशान बंगला है. इसके अलावा मनाली में उनके दो घर हैं.
  • वे 8 कमर्शियल बिल्डिंगों की मालकिन हैं. मुंबई के अलावा इनमें कुछ बिल्डिंग्स कुल्लू और चंडीगढ़ में भी हैं.
  • इसके अलावा एक्ट्रेस के पास कुछ जमीनें भी हैं. हालांकि उनके पास कोई एग्रीकल्चरल जमीन नहीं है.

एक्ट्रेस के पास है महंगी गाड़ियों का कलेक्शन

  • कगंना रनौत ब्रांड न्यू मर्सिडीज की मालकिन हैं जिसकी कीमत 3 करोड़ 91 लाख 22 हजार 718 रुपए है
  • साल 2009 में कंगना ने एक बीएमडब्ल्यू खरीदी थी जिसकी कीमत 98 लाख 25 हजार थी.
  • एक्ट्रेस के पास एक मर्सिडीज बेंज भी है जिसे उन्होंने 2019 में खरीदा था. इसकी कीमत 58 लाख 65 हजार रुपए है.
  • कंगना के पास एक वेस्पा स्कूटर भी है जिसकी कीमत 53 हजार है.

कंगना के पास हैं करोड़ों के गहने

  • कंगना रनौत ने जूलरी के जरिए भी अच्छी-खासी रकम इंवेस्ट की है. उनके पास डायमंड जूलरी है जिसकी कीमत उनके हल्फनामे में 3 करोड़ रुपए बताई गई है.
  • एक्ट्रेस के पास 5 करोड़ रुपए की गोल्ड जूलरी है.
  • 50 लाख की चांदी की जूलरी के साथ-साथ बर्तन भी मौजूद हैं.

28 करोड़ से ज्यादा की इंवेस्टमेंट
कंगना रनौत फिलहाल 91 करोड़ 50 करोड़ रुपए संपत्ति का मालिक हैं. उनकी तमाम प्रॉपर्टी, घर, जमीनें, गहनें और पॉलीसीज मिलाकर उनके पास कुल 28 करोड़ 73 लाख 44 हजार 239 रुपए की इंवेस्टमेंट हैय.

ये भी पढ़ें: पीरियड्स में काम करने पर छलका Hina Khan का दर्द, बोलीं- 40 डिग्री में शूट, लो बीपी और दर्द

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button