kangana ranaut met Bageshwar Baba in ayodhya says mann kiya chote bhai ki tarah gale laga loon | Kangana Ranaut Met Bageshwar Baba: बागेश्वर बाबा से मिलीं कंगना रनौत, बोलीं

Kangana Ranaut Met Bageshwar Baba: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनने के लिए अयोध्या 21 जनवरी को ही पहुंच गई थीं. जहां पर वह कई लोगों से मिलीं. उन्होंने सभी लोगों के साथ मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं. कंगना ने बागेश्वर बाबा से भी अयोध्या में मुलाकात की. उन्होंने उनके साथ तस्वीर भी शेयर की है. जिसके साथ ही उन्होंने लिखा- मन किया छोटे भाई की तरह गले लगा लूं.
अयोध्या जाने के बाद कंगना सोशल मीडिया पर हर चीज का अपडेट दे रही हैं. वह क्या कर रही हैं और अयोध्या में क्या हो रहा है वो सब चीजें फैंस को बता दी हैं. बीते दिन उन्होंने कई संतों से भी मुलाकात की.
अपनी उम्र से छोटे गुरुजी से मिली
कंगना ने बागेश्वर बाबा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- पहली बार अपनी उम्र से छोटे गुरुजू से मिली. मुझसे लगभग 10 साल छोटे हैं. मन किया कि छोटे भाई की तरह गले लगा लूं लेकिन फिर याद आया कोई उम्र से गुरु नहीं होता है कर्म से गुरु होता है. गुरु जी के चरण स्पर्श किए और आशीर्वाद लिया. जय बजरंगबली.
कंगना रनौत का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फोटो में कंगना और बागेश्वर बाबा स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं.
हनुमान गढ़ी में लगाई झाड़ू
कंगना रनौत 21 जनवरी को ही अयोध्या पहुंच गई थीं. जहां उन्होंने हनुमान गढ़ी में झाड़ू लगाई थी. कंगना की झाड़ू लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. कई लोग उनकी इस वीडियो का मजाक भी उड़ा रहे थे क्योंकि वह साड़ी, हैवी ज्वैलरी और शेड्स लगाकर झाड़ू लगा रही थीं. कई लोगों ने ये वीडियो देखकर कहा चश्मा तो हटा लेती बहन. वहीं कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे थे और जय श्री राम कह रहे थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उन्होंने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर खुशी से झूम उठे सितारे, अक्षय-टाइगर समेत इन सेलेब्स ने दी देशवासियों को बधाई