मनोरंजन

Kangana Ranaut reacted on calling call girl to American vice president kamala harris said shame

Kangana Ranaut Reaction On Kamala Harris Memes: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. अब एक्ट्रेस ने अमेरिकी वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस के सपोर्ट में अपनी राय दी है. दरअसल हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस बार चुनाव ना लड़ने का फैसला करते हुए अपनी जगह कमला हैरिस को दे दी. जिसके बाद कमला हैरिस को लेकर काफी मीम्स वायरल हो रहे हैं.

अब कंगना रनौत ने कमला हैरिस पर वायरल हो रहे एक मीम पर अपना रिएक्शन दिया है. इस मीम में कमला को कॉल गर्ल कहा गया है. मीम में लिखा है- ‘इस स्कैंडल को याद रखें. सीए स्टेट स्पीकर विली ब्राउन हाई एंड कॉल गर्ल कमला हैरिस के साथ. कंगना ने इसपर रिएक्ट करते हुए इसे लैंगिक भेदभाव बताया है.’

Kamala Harris को 'कॉल गर्ल' कहने पर भड़कीं कंगना रनौत, कह दी ये बात

‘इस हद तक लैंगिक भेदभाव का सामना…’
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये मीम शेयर करते हुए लिखा- ‘क्योंकि बाइडेन ने POTUS के लिए हैरिस का सपोर्ट किया है, सोशल मीडिया ऐसे मीम्स से भरा पड़ा है. मैं डेमोक्रेट्स का सपोर्ट नहीं करती, लेकिन ये एंटरटेनिंग है कि अमेरिका में भी एक बुजुर्ग महिला राजनेता, जो कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल रह चुकी हैं, उन्हें इस हद तक लैंगिक भेदभाव का सामना करना पड़ता है.’

बीजेपी सांसद ने आगे लिखा- ‘ईमानदारी से कहें तो ये अमेरिकी सोचते हैं कि वे बहुत मॉडर्न हैं. लेकिन ईमानदारी से कहें तो वे भारतीयों से भी बदतर हैं. शर्म करो.’

मंडी से सांसद बनीं एक्ट्रेस
बता दें कि कंगना रनौत ने इस साल राजनीति में कदम रखा है. इस बार के लोकसभा चुनावों में एक्ट्रेस अपने होम टाउन हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी से चुनाव लड़कर सांसद चुनी गई हैं. 

कंगना रनौत का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर कंगना रनौत आखिरी बार फिल्म ‘तेजस’ में नजर आई थीं. ये फिल्म पर्दे पर फ्लॉप साबित हुई थी. अब वे फिल्म ‘इमरजेंसी’ में दिखाई देंगी. उनकी ये पीरियड-ड्रामा 7 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: Priyanaka Chopra ने बेटी मालती और मां मधु संग उठाया व्हेल वॉचिंग का लुत्फ, क्रूज से शेयर की तस्वीरें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button