Kanpur: 4 साल का लव अफेयर, फिर बात करने से इनकार… प्रेमी ने गला दबाकर कर दी हत्या | Four years of love affair, then refused to talk, A lover strangled his Girlfriend to death In Uttar Pradesh’s Kanpur


कानपुर में कत्ल
चार सालों के प्रेम संबंधों के बाद प्रेमिका ने बात करने से मना किया तो प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी. मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर के थाना सजेती के एक गांव का है. बीते दिनों कानपुर के आउटर थाना सजेती के खेत में एक लड़की का शव बरामद हुआ था. शव देखने के बाद लड़की के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई थी. परिजनों ने स्थानीय थाने में तीस तारीख की शाम बेटी के घर से बाहर जाने के बाद वापस न आने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
इसके बाद 19 साल की लड़की का शव खेत में पड़ा मिला था. पुलिस ने अपनी पड़ताल करते हुए लड़की के प्रेमी को गिरफ्तार कर हत्या के आरोप में जेल भेजा है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लड़की के बात करने से मना करने पर आरोपी ने यह कदम उठाया. डीपी रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी का लड़की से करीब चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
आरोपी से बात नहीं कर रही थी मृतिका
इसके बाद किसी बात की नाराजगी जाहिर करते हुए लड़की ने आरोपी से बात करने से मना कर दिया था. इसके बाद लड़की के इस व्यवहार से मानसिक रूप से परेशान आशिक ने उसकी हत्या करने की साजिश रच डाली. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी विजय ने बताया कि लड़की उससे पिछले चार सालों से प्यार भरी बातें करती रही, लेकिन कुछ दिनों से उसके व्यवहार में बदलाव के साथ ही लड़की ने फोन पर बात करने से भी उसे मना कर दिया था और इस बात की जानकारी लड़की ने अपने परिजनों को दी थी.
मानसिक रोगी है आरोपी
लड़की के परिजनों ने आरोपी विजय के घर जाकर उसकी घर वालों से शिकायत की जिस पर घर वालों ने भी विजय को मारा-पीटा और बेइज्जत किया. इसके बाद उसे मार देने का निर्णय आरोपी ने ले लिया. विजय ने बताया की आखिरी बार 23 तारीख को उसकी मृतिका से बात हुई जिस पर उसने उसे मिलने के लिए बुलाया. लेकिन इस बात को भी लेकर उसने मना कर दिया. इसके बाद 30 अप्रैल की शाम आरोपी ने युवती को घर के बाहर खेतों पर पकड़ लिया और उससे बात न करने के पीछे की वजह पूछने लगा जिस पर लड़की ने आरोपी को यह बताते हुए मना कर दिया कि उसकी शादी उसके घर वालों ने तय कर दी है.
गला दबाकर कर दी हत्या
जानकारी के मुताबिक, लड़की ने कहा की अब वह उसको फोन ना करें वह उससे बात नहीं करेगी इसके बाद गुस्से में आरोपी विजय ने उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया. आरोपी विजय ने बताया की हत्या करने के बाद उसने शव को खेत के पास खड़े नीम के पेड़ के नीचे फेंक दिया और झांसी के रास्ते सूरत निकल गया.