Kanpur: एक लड़की के लिए आपस में भिड़े 2 प्रेमी, बीच सड़क हुई कई राउंड फायरिंग | Kanpur Crime Firing in love affair Two lovers clash for a girl accused arrested


कानपुर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
उत्तर प्रदेश के कानपुर में दो पक्षों में सरेआम फायरिंग हुई. दोनों पक्षों में विवाद एक लड़की से प्यार करने को लेकर था. मामला चमनगंज थाना क्षेत्र का है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ने अब तक तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. हालांकि मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. पुलिस ने इन सभी आरोपियों पर हत्या का प्रयास के अलावा 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक कानपुर के कर्नलगंज निवासी हातिफ का जिस लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था, उसी लड़की से चमनगंज में रहने वाला ताहा भी बात करता था. दोनों को जब पता चला कि एक ही लड़की उन दोनों से बात करती है तो पहले दोनों फोन पर ही झगड़ बैठे. यहां मामला नहीं निपटा तो दोनों ने एक दूसरे को निपटाने के लिए चमनगंज के तकिया पार्क के पास आने की चुनौती दी.
बुधवार रात को जब दोनों तय समय पर पहुंचे तो इनके साथ कुछ और लड़के भी थे. यहां दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई और देखते ही देखते दोनों एक दूसरे पर फायरिंग करने लगे. पुलिस के मुताबिक दोनों तरफ से तीन राउंड फायरिंग हुई है. फायरिंग के बाद दोनों पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए. डीसीपी आरएस गौतम के मुताबिक इस वारदात की जांच के लिए एसीपी स्वेता कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है.
ये भी पढ़ें
पुलिस को घटना स्थल से एक सीसीटीवी फुटेज मिला है. पुलिस ने इसी सीसीटीवी फुटेज से पहचान करते हुए तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. वहीं बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस ने दबिश तेज कर दी है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से दो तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.