Kapil Dev Sister-in-law Got Uncomfortable When Ranjeet Gave Her A Side Hug Cricketer Says Her To Not Judge The Actor By His Image

Ranjeet Interview: बीते जमाने के अभिनेता रंजीत बॉलीवुड के बेहतरीन खलनायकों में से एक हैं. अपनी अदाकारी को लेकर उन्हें दर्शकों ने सराहा और काफी तारीफ भी की, लेकिन उन्हें रंजीत- द रेपिस्ट की ऑनस्क्रीन पहचान भी मिली, जिसका उनकी निजी जिंदगी पर काफी खराब असर पड़ा.
विलेन के किरदार से जिंदगी पर पड़ा असर
एक इंटरव्यू के दौरान रंजीत से उनकी निजी जिंदगी को लेकर सवाल पूछा गया था. उनसे पूछा गया था कि क्या ऑनस्क्रीन इमेज की वजह से उनकी निजी जिंदगी पर कभी असर पड़ा? रंजीत ने जवाब में कहा, ‘ऑनस्क्रीन इमेज का असर मेरी जिंदगी पर आज तक पड़ता है. ऐसा ही एक वाकया कपिल देव की भाभी के साथ भी हुआ. वह किसी बीमारी के इलाज के लिए आई थीं. हमेशा मेरी आदत रही कि मैं लोगों से पहले हाथ मिलाता हूं और उसके बाद साइड से गले लगता हूं. इससे वह बुरी तरह घबरा गईं.’ उस वक्त कपिल देव ने स्थिति संभाली. उन्होंने कहा, ‘यह वैसा नहीं है, जैसा तू समझती है.’
जब लोगों ने पास किए कमेंट्स
रंजीत ने एक और घटना का जिक्र किया. उस दौरान वह दिल्ली में थे. उन्होंने बताया कि जब उनकी बेटी डिजाइनर मनीष अरोड़ा के साथ फैशन इंटर्नशिप कर रही थी, तब वह उसे दिल्ली में अकेले छोड़ने को लेकर काफी डरे हुए थे. ऐसे में वह एक सप्ताह तक दिल्ली में ही रुके. रंजीत ने बताया, ‘मेरी बेटी गीगी रोजाना मुझे डिनर के लिए बाहर ले जाती थी. मैं उसके साथ जब टहलता हूं तो उसके हाथ में हाथ डालकर चलता हूं. वहीं, हाई हील्स में वह मुझसे लंबी लगती है. ऐसे में लोग मुझे घूरते हैं और कहते हैं कि बुड्ढा हो गया है, अभी तक जवान लड़कियों को लेकर घूमता है. शर्म नहीं आती. हालांकि, लोग मुझे काफी प्यार भी करते हैं और सम्मान देते हैं.’
जब घर से निकाल दिए गए रंजीत
रंजीत ने बताया कि उन्होंने पहली बार शर्मिली फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाया था. उस वक्त मुझे घर से बाहर निकाल दिया गया था, क्योंकि मैं बेहद रूढ़िवादी परिवार से ताल्लुक रखता था. मेरे माता-पिता को लगता था कि मैं गलत प्रोफेशन में फंस गया हूं और लड़कियों को परेशान करता हूं और उन्हें गालियां देता हूं. बता दें कि रंजीत ने करीब 200 फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया. इनमें शर्मिली, बंधे हाथ, नमक हलाल, हमसे है जमाना आदि ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं.