मनोरंजन

karan johar dharma productions history hit superhit average flop film calculation know full detail

Dharma Productions History: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपने पिता यश जौहर की विरासत को आगे बढ़ाया है. यश जौहर ने साल 1979 में ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ की शुरुआत की थी. वहीं साल 1980 में इसके अंतर्गत पहली फिल्म बनी थी. धर्मा प्रोडक्शन्स का सक्सेस रेट 67.30% है. 

धर्मा प्रोडक्शंस के अंतर्गत बॉलीवुड में अब तक 44 सालों के इतिहास में 52 फिल्में बन चुकी है. पहली फिल्म थी ‘दोस्ताना’. यह फिल्म साल 1980 में रिलीज हुई थी. आइए आज धर्मा प्रोडक्शंस का पूरा इतिहास जानते हैं. धर्मा प्रोडक्शंस की कितनी फिल्में फ्लॉप, कितनी हिट, कितनी सुपरहिट और कितनी एवरेज रही और कितनी फिल्मों ने 100-200 करोड़ रुपये की कमाई की. सभी सवालों के जवाब जानते हैं.

10 फिल्में सुपरहिट


धर्मा प्रोडक्शन्स की 10 फिल्में सुपरहिट रही है. इनमें दोस्ताना, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, अग्निपथ, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, ये जवानी है दीवानी, टू स्टेटस, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, राजी और सिम्बा शामिल है.

16 फिल्में हिट

Dharma Productions History: 44 साल, 52 फिल्में, कितनी हिट और कितनी फ्लॉप, देखें करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस का पूरा लेखा-जोखा

धर्मा प्रोडक्शन्स की जितनी फिल्में सुपरहिट है उससे ज्यादा हिट फिल्में है. इनमें दुनिया, गुमराह, माय नेम इज खान, कल हो न हो, आई हेट लव स्टोरी, हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया, केसरी, डियर जिंदगी, गुड न्यूज, कभी अलविदा न कहना, वेकअप सिड, कपूर एंड संस, ए दिल है मुश्किल, सूर्यवंशी, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी एवं धड़क शामिल है.

9 फिल्में एवरेज

धर्मा प्रोडक्शन्स की 9 फिल्में ऐसी भी रही है जो बॉक्स ऑफिस पर औसत रही है. न इन पर हिट का तमगा लगा और न ही फ्लॉप का. इनमें काल, दोस्ताना (2008), एक मैं और एक तू, द लंचबॉक्स, हंसी तो फंसी, ब्रदर्स, इत्तेफाक, जुग जुग जीयो और ब्रह्मास्त्र शामिल है. 

14 फिल्में फ्लॉप

मुकद्दर का फैसला, अग्निपथ, डुप्लीकेट, कुर्बान, वी आर फैमिली, गिप्पी, गोरी तेरे प्यार में, ऊंगली, शानदार, बार-बार देखो, ओके जानू, सेल्फी, लाइगर और कलंक ये धर्मा प्रोडक्शन्स की फ्लॉप फिल्में है. 

भारत में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म 

Dharma Productions History: 44 साल, 52 फिल्में, कितनी हिट और कितनी फ्लॉप, देखें करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस का पूरा लेखा-जोखा

धर्मा प्रोडक्शन्स की भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र. भारत में इसका नेट कलेक्शन 268 करोड़ रुपये है. 

दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म

धर्मा प्रोडक्शन्स की दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म भी ब्रह्मास्त्र ही है. इसकी वर्ल्डवाइड कमाई 430.24 करोड़ रुपये रही थी. 

8 फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल

धर्मा प्रोडक्शंस की 8 फिल्मों ने 100 करोड़ या इससे अधिक की कमाई की है. इनमें ये जवानी है दीवानी, तू स्टेटस, ए दिन है मुश्किल, राजी, केसरी, सूर्यवंशी, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी एवं बद्रीनाथ की दुहनिया शामिल है.

200 करोड़ क्लब में सिर्फ 2 फिल्में

धर्मा प्रोडक्शंस की सिर्फ 2 ही फिल्मों ने 200 करोड़ के क्लब में एंट्री ली है. इनमें ब्रह्मास्त्र और गुड न्यूज शामिल है. 

यह भी पढ़ें: Bhairava Anthem Song: दिलजीत दोसांझ ने रिलीज किया ‘Kalki 2898 AD’ का ‘भैरव एंथम’ सॉन्ग, तीन भाषाओं में गाया, कहा- मतलब की दुनिया है सारी



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button