Karan Johar Predication Comes True As He Said Last Year That Pathaan Going To Be A Tsunami At Box Office

Karan Johar On Shah Rukh Khan Pathaan: सुपरस्टार शाहरुख खान की हालिया रिलीज पठान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म के कलेक्शन में हर दिन इजाफा देखने को मिल रहा है. फिल्म ने पहले दिन ही 100 करोड़ से ज्यादा वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ इतिहास रच दिया है. प्रोड्यूसर करण जौहर ने पिछले साल ही भविष्यवाणी कर दी थी कि शाहरुख खान की ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला देगी और ये सच साबित हुआ है.
‘पठान’ को लेकर पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी
पिछले साल बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत के दौरान करण जौहर ने बता दिया था कि शाहरुख खान की फिल्म पठान बड़ी हिट होने वाली है. जब करण से पूछा गया कि क्या आमिर खान और शाहरुख खान उनके शो कॉफी विद करण में आएंगे तो, उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि शाहरुख को वास्तव में ‘पठान’ के समय ही आना चाहिए. मुझे पता है कि वह ज्यादा कुछ नहीं कर रहे हैं, अभी किसी मीडिया का सामना नहीं कर रहे हैं और यह उनके लिए सबसे अच्छा फैसला है क्योंकि जब ‘पठान’ आएगी, तो बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला देगी. शाहरुख खान ने लोगों को इंतजार कराया है और जितना अधिक वे इंतजार करेंगे, उतना ही वे वास्तव में प्यार के रूप में उन्हें वापस देंगे.’
‘PATHAAN’: ₹ 313 CR WORLDWIDE *GROSS* IN 3 DAYS… #Pathaan is the FASTEST #Hindi film to breach ₹ 300 cr mark [GROSS] in *3 days*…
WORLDWIDE [#India + #Overseas] *Gross* BOC… *3 days*…
⭐️ #India: ₹ 201 cr
⭐️ #Overseas: ₹ 112 cr
⭐️ Worldwide Total *GROSS*: ₹ 313 cr
🔥🔥🔥 pic.twitter.com/caFDbR4q3q
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 28, 2023
सच हुई करण जौहर की बात
वास्तव में शाहरुख खान के लिए करण जौहर की ये भविष्यवाणी सच साबित हुई है. ‘पठान’ ने सच में बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है. फिल्म ने तीन दिनों में दुनियाभर में 313 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, शाहरुख खान की फिल्म पठान ने पहले दिन यानी बुधवार को 55 करोड़, गुरुवार 68 करोड़ और शुक्रवार को 38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस तरह ये मूवी तीन दिनों में 161 करोड़ रुपये की टोटल कमाई कर चुकी है.
करण जौहर की अपकमिंग फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो करण जौहर इन दिनों अपनी नई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर सुर्खियों में हैं. इस मूवी में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी नजर आएगी. धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. हालांकि, अभी तक इस फिल्म की शूटिंग कम्प्लीट नहीं हुई है. ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
यह भी पढ़ें-Ask SRK: क्या ‘जवान’ में दिखेंगे एब्स? फैन ने के सवाल पर Shah Rukh Khan का मजेदार जवाब जीत लेगा दिल