मनोरंजन

karan johar reveals what happened when he was narrating the kissing scene in rocky aur rani kii prem kahaani to dharmendra at zakir khan show

Aapka Apna Zakir Show: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को दर्शकों ने फैंस को काफी पसंद किया था. जहां फिल्म में आलिया और रणवीर ने अपनी केमिस्ट्री और परफॉर्मेंस से सभी को इंप्रेस किया, वहीं फिल्म में दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सीन ने हर किसी का ध्यान खींचा. अब इस फिल्म के निर्देशक करण जौहर हाल ही में जाकिर खान के टॉक शो ‘आपका अपना जाकिर’ में पहुंचे. 

करण जौहर ने धर्मेंद्र को कैसे सुनाया था किसिंग सीन

करण जौहर ने शो में जाकिर खान से फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र और शबाना के किसिंग सीन के बारे में बात की. उन्होंने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने धर्मेंद्र को ये सीन सुनाया था. इस टॉक शो से जाकिर ने टीवी डेब्यू किया है और करण जौहर शो के पहले गेस्ट बने. शो में करण ने अपनी फिल्मों के बारे में ढेर सारी बातें कीं, कुछ खुलासे किए और ढेर सारी मजेदार बातचीत की. उन्होंने अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के बारे में भी बात की. 


‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र और शबाना आजमी का किसिंग सीन था. करण ने जाकिर से बात करते हुए सीन के बारे में बात की. करण ने कहा कि, ‘जब मैं धरम पाजी के पास गया था और नरेट करने के लिए क्योंकि सीक्वेंस कुछ ऐसे थे जहां उनको गाना है ‘अभी ना जाओ छोड़ के’, इसके बाद जब किसिंग वाला पार्ट आया, तो मैं खुद शरमाने लगा. तो उन्होंने कहा कि क्या हुआ है. मैंने कहा कि सीक्वेंस के एंड में ये होता है, उन्होंने कहा, ‘तो? मैं एक्टर हूं और तुम डायरेक्टर हो. जो आप मुझसे कहो, मैं कर दूंगा.’

10 अगस्त से शुरू हुआ ‘आपका अपना जाकिर’ शो

बता दें कि जाकिर खान का शो ‘आपका अपना जाकिर’ 10 अगस्त से शुरू हुआ है. इस शो से एक बार फिर जाकिर दर्शकों को खूब एंटरटेन करने आ गए हैं. जाकिर खान के शो में टीवी एक्टर ऋत्विक धनजानी, पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी समेत कई हस्तियां भी हैं.

यह भी पढ़ें:  ‘अगर मैं पहले मर गई तो जहरीली घास खा लेना, दूसरी पत्नी…’, जब ट्विंकल खन्ना ने अक्षय से कही ऐसी बातें



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button