उत्तर प्रदेशभारत

दिल्लीवालों! जरा संभलकर…भारत बंद के चलते आज ये रास्ते रहेंगे सील; जानें ट्रैफिक एडवाइजरी | Farmer Protest Bharat Bandh 16 February Noida Delhi Police traffic advisory Router Diversion

दिल्लीवालों! जरा संभलकर...भारत बंद के चलते आज ये रास्ते रहेंगे सील; जानें ट्रैफिक एडवाइजरी

किसानों का विरोध प्रदर्शन

किसान संगठन एक बार फिर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतर आए हैं. किसान संगठनों ने शुक्रवार को भारत बंद का आह्वान किया है. इसके चलते दिल्ली-एनसीआर में प्रशासन की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बताया कि भारत बंद के चलते शुक्रवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में धारा 144 लागू की गई है. पुलिस ने दिल्ली जाने वाले और वहां से वापस आने वाले यात्रियों के लिए रूट डायवर्जन भी किया है. पुलिस ने कहा कि जहां तक संभव हो अपने कार और बाइक की जगह मेट्रो रेल सेवा का प्रयोग करें.

नोएडा में धारा 144 के चलते 5 या उससे अधिक लोगों की गैरकानूनी सभा, राजनीतिक या धार्मिक सहित अनधिकृत जुलूस या प्रदर्शन करने पर मनाही है. सरकारी कार्यालयों के एक किलो मीटर के दायरे में निजी ड्रोन के उड़ाने पर में भी रोक लगाई गई है. लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर लाठी, रॉड, त्रिशूल, तलवार और किसी भी प्रकार के हथियारों को ले जाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.

बैरियर लगाकर पुलिस वाहनों की करेगी चेकिंग

ट्रैफिक एडवाइजरी में पुलिस ने कहा कि नोएडा और दिल्ली की सभी बॉर्डर पर दोनों तरफ की पुलिस बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाएगी. इससे वाहनों की आवाजाही पर दबाव रहेगा. जरूरत के मुताबिक ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा. पुलिस ने कहा कि ट्रैफिक जाम से बचने के लिए दिल्ली जाने वाले लोग मेट्रो का उपयोग करें.

ये रूट रहेगा बंद

सभी प्रकार के माल वाहनों का यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के माध्यम से दिल्ली और परी चौक, सिरसा से सूरजपुर तक मार्ग पर प्रतिबंधित रहेगा. ट्रैफिक जाम से बचने के लिए चालक वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं.

इन रास्तों से होकर गुजर सकेंगे वाहन

130 मीटर रोड से डिपो गोलचक्कर होकर परीचौक की ओर जाने वाले वाहन सुपरटेक गोलचक्कर से होण्डा सीएल चौक से पी-03 गोलचक्कर, आईएफएस विला गोलचक्कर होकर वाहन जा सकेंगे. सूरजपुर से परीचौक की ओर जाने वाले वाहन एलजी गोलचक्कर से नॉलेज पार्क होकर एक्सपोमार्ट गोलचक्कर से वाहन जा सकेंगे.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से परीचौक होकर जाने वाले वाहन हिन्डन कट/गलगोटिया कट से नॉलेज पार्क/एक्सपोमार्ट गोलचक्कर से होते हुए वाहन जा सकेंगे. कासना से परीचौक होकर सूरजपुर की ओर जाने वाले वाहन होण्डा सीएल चौक से सुपरटेक गोलचक्कर होकर 130 मीटर रोड से होते हुए जा सकेंगे.

इन संगठनों ने किया बंद का आह्वान

पुलिस ने कहा कि किसानों के संगठन संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) और अन्य यूनियनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के चलते ये फैसला लिया है. एसकेएम का हिस्सा भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने किसानों की कई अधूरी मांगों का हवाला देते हुए 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है. नोएडा के भारतीय किसान परिषद (BKP) ने भी शुक्रवार के भारत बंद को समर्थन दिया है.

बीकेयू नेता पवन खटाना ने कहा कि उनकी यूनियन द्वारा बुलाए गए भारत बंद के दौरान किसानों को सरकार पर मांगों के लिए दबाव बनाने के लिए एक दिन के लिए अपना काम बंद करने के लिए कहा गया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button