मनोरंजन

Kareena Kapoor Khan And Saif Ali Khan Celebrate Jeh Ali Khan Birthday With Family See Photos And Videos

Jeh Ali Khan Birthday Bash: करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के छोटे नवाब जहांगीर अली खान (Jeh Ali Khan Birthday) आज दो साल के हो गए. जेह का दूसरा बर्थडे करीना और सैफ ने अपने घर फैमिली के साथ धूमधाम से सेलिब्रेट किया. जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियोज अब जेह की बुआ यानि सोहा और सबा अली खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

सबा अली खान ने दिखाई सेलिब्रेशन की झलक

सबा अली खान ने इस सेलिब्रेशन का एक वीडियो और तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउट पर शेयर की. वीडियो में देखा जा सकता है कि जेह के बर्थडे के लिए करीना ने अपने घर की छत को गुब्बारों से डेकोरेट करवाया है. साथ ही एक जगह करीना जेह को केक कटवाती हुई भी नजर आई हैं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि,’खुशियों भरी यादें.’ बता दें कि जेह की बर्थडे पार्टी में सोहा अली खान, कुणाल खेमू, अंगद बेदी शामिल हुए थे.


सोहा अली खान ने भी शेयर किया वीडियो

इसके अलावा सोहा अली खान ने भी एक वीडियो शेयर किया. जिसमें करिश्मा और करीना घऱ की छट पर बने पूल के पास मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियों में दोनों कैजुअल लुक में दिखीं.  वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में हैरी स्टाइल्स का ‘हिट सिंगल ऐज इट वाज’ बज रहा है. सोहा अली खान ने  मजाक में वीडियो को शेयर करते हुए एक फनी कैप्शन भी दिया. उन्होंने लिखा कि, “अगर आज रात आप आसमान में कोई अनजान चीज देखते हैं, तो अब आप जानते हैं …”


बता दें कि जेह की बर्थडे पार्टी में अंगद बेदी और उनके बच्चे भी शामिल हुए थे. साथ ही वीडियो में तुषार कपूर के बेटे की झलक भी दिखाई दी. ये तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. जिसपर फैंस भी खूब प्यार बरसा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

Monalisa Latest Pics: ऑफ शोल्डर टॉप के साथ मिनी स्कर्ट पहन खूब इठलाईं मोनालिसा, तस्वीरों में देखिए कातिलाना लुक

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button