Kareena Kapoor Once Revealed she wanted to date Politician Rahul Gandhi kept watching his pictures got married Saif Ali Khan | कभी एक पॉलिटिशियन को डेट करना चाहती थीं करीना कपूर, खुद किया था खुलासा, कहा था

Kareena Kapoor On Dating A Politician: करीना कपूर खान, बॉलीवुड की मोस्ट सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. वहीं एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करे तो करीना ने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान से शादी की है और इस जोड़ी के दो बेटे तैमूर और जेह हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि करीना कपूर, जब इंडस्ट्री में नई थीं जो उनका एक पॉलिटिशियन पर दिल आ गया था और वे उन्हें डेट करना चाहती थीं. चलिए जानते हैं आखिर वो पॉलिटिशियन कौन हैं जिन पर करीना कपूर फिदा थीं
करीना कपूर किस पॉलिटिशियन को करना चाहती थीं डेट
सिमी गरेवाल के साथ रेंडेज़वस के एक पुराने एपिसोड में करीना कपूर से जब पूछा गया कि अगर उन्हें दुनिया में किसी को डेट करने का मौका मिले, तो वह किसे चुनेंगी, तो करीना कपूर ने कहा, “क्या मुझे कहना चाहिए, मुझे नहीं पता कि यह कहना चाहिए या नहीं, यह थोड़ा कॉन्ट्रोवर्शियल है लेकिन मैं राहुल गांधी को जानना चाहूंगी. मैं उनकी तस्वीरें देखती रहती हूं और सोचती हूं कि उन्हें जानना दिलचस्प होगा. मैं एक फिल्मी परिवार से आती हूं, और वह राजनेताओं के परिवार से आते हैं. इसलिए, शायद यह एक दिलचस्प बातचीत होगी।”
वहीं सालों बाद जब करीना कपूर से उनकी डेटिंग कमेंट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “यह बहुत पुराना है, और मैंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि हमारे सरनेम पॉपुलर हैं.”
करीना कपूर लव लाइफ
करीना कपूर खान ने 2007 में अपने ब्रेकअप से पहले कई सालों तक शाहिद कपूर को डेट किया था. करीना कपूर ने इसके बाद टशन के सेट पर सैफ अली खान से मुलाकात की और उन्हें उनसे प्यार हो गया।. आखिरकार इस जोड़े ने 2012 में शादी कर ली और अब ये दो बेटों जहांगीर अली खान और तैमूर अली खान के पेरेंट्स हैं.
करीना कपूर वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान को आखिरी बार रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में देखा गया था. ये फिल्म दिवाली 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिलहाल एक्ट्रेस कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं
ये भी पढ़ें:-बीवी ऐश्वर्या राय की किस हरकत से घबरा जाते हैं अभिषेक बच्चन? एक्टर ने भरी महफिल में किया खुलासा