Karisma Kapoor Said Husband Sunjay Kapur Told His Mothe To Slap Her During Pregnancy | प्रेग्नेंसी के दौरान करिश्मा कपूर के पति ने कर दी थी क्रूरता की हद, मां से कहा था

Karisma Kapoor: एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का प्रोफेशनल जीवन तो सफलताओं से भरा रहा, लेकिन उनके निजी जिंदगी में कई मुश्किलें आईं. 90 के दशक में करिश्मा कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री में छाई हुई थीं. उस समय उनकी निजी जिंदगी भी अच्छी चल रही थी. अभिषेक बच्चन संग उनकी सगाई अनाउंस हो गई थी, लेकिन तभी उनकी जिंदगी में भूचाल आ गया था. अभिषेक संग उनकी सगाई टूट गई और साल 2003 में उन्होंने दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली.
शादी के 11 साल बाद अलग हुए करिश्मा-संजय
करिश्मा की शादीशुदा जिंदगी शुरू से ही ठीक नहीं थी. दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे. इन सब से तंग आकर आखिरकार शादी के 11 साल बाद दोनों ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया था. 2014 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे. तलाक की प्रक्रिया के दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर कई इल्जाम लगाए थे. करिश्मा ने संजय और उनकी मम्मी रानी के ऊपर दहेज उत्पीड़न का केस भी किया था.
करिश्मा ने संजय पर लगाए गंभीर आरोप
एक सुनवाई के दौरान करिश्मा ने संजय के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि एक बार उनकी सास ने उन्हें गिफ्ट में एक ड्रेस दी थी. उस समय वह प्रेग्नेंट थीं इसलिए वह ड्रेस उनमें फिट नहीं आ पा रही थी. यह देख संजय ने अपनी मां को करिश्मा को थप्पड़ मारने के लिए कहा. संजय ने अपनी मां को देख कर कहा कि आप इसे थप्पड़ क्यों नहीं मारती हैं?
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में थे संजय
करिश्मा ने यह भी कहा था कि संजय का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था और उनकी मम्मी इन सब में उनका साथ देती थीं. करिश्मा ने यह भी कहा था कि उनसे शादी के बाद भी संजय अपनी पहली पत्नी के साथ शारीरिक रिश्ते में थे.फिलहाल संजय और करिश्मा दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. करिश्मा अपने बच्चों समायरा और कियान के साथ रह रही हैं तो वहीं संजय ने प्रिया सचदेव से शादी कर ली है. उनका एक बच्चा भी है.
यह भी पढ़ें: