भारत

Karnataka Assembly Election 2023 Freebies Worth Rs 9.59 Crore Seized Since Model Code Of Conduct Came Into Effect In Poll Bound State

Action On Freebies Ahead Karnataka Election: कर्नाटक में 29 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक मुफ्त वितरण के लिए लाई गई 9.59 करोड़ रुपये की चीजें जब्त की जा चुकी हैं. आधिकारियों ने शनिवार (1 अप्रैल ) को यह जानकारी दी. कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं. 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, संयुक्त रूप से उड़न दस्ते, “स्टैटिक सर्विलांस टीम” (AST) और पुलिस अधिकारियों ने 7.87 करोड़ रुपये की नकदी, 5.80 लाख रुपये की 1,156.11 लीटर शराब और 21.77 लाख रुपये का 39.25 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किया है. मुफ्त में वितरण के लिए लाई गई 9.59 करोड़ रुपये की वस्तुएं जब्त की गई हैं. बयान में कहा गया है कि अब तक 172 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.

सभी टीमों ने की इतनी जब्ती

बयान में कहा गया है कि अब तक 150 वाहन जब्त किए गए हैं. इसमें यह भी कहा गया है, “सभी टीमों की ओर से कुल मिलाकर 39.38 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है, जिसमें नकदी, मुफ्त वितरण वाली चीजें, शराब, ड्रग्स आदि शामिल हैं.”

मुफ्त वितरण पर चुनाव आयोग सख्त   

टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक में 14 मार्च को चुनाव कार्यालय ने जिला स्तर पर प्रवर्तन अधिकारियों के साथ मिलकर गुप्त और खुफिया सूचनाओं के आधार पर राज्यव्यापी कार्रवाई शुरू की गई थी. उस दौरान तीन दिन की अवधि में भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बेंगलुरु समेत विभिन्न जिलों से 5.4 करोड़ रुपये की नकदी और चीजें जब्त की थीं. बरामद की गई चीजों में रसोई के उपकरण और सामान, अवैध नकदी और शराब शामिल थी.

धन बल के दुरुपयोग पर चुनाव आयोग का प्रहार

बता दें कि बुधवार (29 मार्च) को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पार्टियों की ओर से मतदाताओं को लुभाने के लिए किए जाने वाले धन बल के दुरुपयोग का भी जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि धन बल का दुरुपयोग कर्नाटक में प्रमुख चुनौतियों में से एक है और चुनाव आयोग ने इसे रोकने के लिए उचित पहल की है. 

कर्नाटक का चुनावी कार्यक्रम

कर्नाटक के चुनावी कार्यक्रम के मुताबिक, चुनाव की अधिसूचना 13 अप्रैल को जारी की जाएगी. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है. नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल को होगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 24 अप्रैल है. 10 मई को वोट डाले जाएंगे और 13 मई को मतगणना होगी.

यह भी पढ़ें- Karnataka Election: कर्नाटक में 57 फीसदी मतदाता बदलना चाहते हैं सरकार, ओपिनियन पोल में सामने आए चौंकाने वाले नतीजे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button