Karnataka Assembly Elections 2023 Former CM Yediyurappa Did Polling With Family Members In Shikaripura Said We Will Win 130 135 Seats | Karnataka Election 2023: शिकारीपुरा में परिवार के सदस्यों के साथ पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने किया मतदान, कहा

Karnataka Assembly Elections 2023: पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक चुनाव के लिए वोट डाला. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से जल्द से जल्द वोट डालने का अनुरोध करते हुए बीजेपी की जीत का दावा किया. बीजेपी नेता ने कहा कि हम 130-135 सीटें जीतेंगे. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है. राज्य की सभी 224 सीटों के लिए एक चरण में वोटिंग की प्रक्रिया जारी है. सभी पार्टियों की ओर से राज्य की जनता को बढ़-चढ़ कर वोट करने की अपील की जा रही है. पीएम मोदी ने कर्नाटक के लोगों से लोकतंत्र के त्योहार को समृद्ध बनाने का आग्रह किया है.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार 10 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शिवमोग्गा के अदलिता सौधा में अपना वोट डाला. पूर्व सीएम ने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान किया. साथ ही येदियुरप्पा ने राज्य के लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया. वोट डालने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी की जीत का दावा करने हुए कहा,”मैं सभी लोगों से जल्द से जल्द वोट डालने का अनुरोध करता हूं. मुझे 100% यकीन है कि वे बीजेपी के पक्ष में मतदान करेंगे. 75-80% से अधिक बीजेपी का समर्थन करेंगे. हम 130-135 सीटें जीतेंगे.”
बीजेपी नेता ने किया जीत का दावा
बीजेपी नेता ने पार्टी की जीत का दावा करते हुए कहा, “हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा और हम सरकार बनाएंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है. राज्य में लोगों की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी है और मैं आपको बता रहा हूं कि हम बहुमत हासिल करने जा रहे हैं.” अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र जाने से पहले, येदियुरप्पा अपने परिवार के साथ शिकारीपुरा में राघवेंद्र स्वामी मठ स्थित पैतृक मंदिर गए. साथ ही कर्नाटक के मंत्री सीएन अश्वथ नारायण ने भी बेंगलुरु के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला और लोगों से वोट डालने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, “मैं सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे आएं और मतदान करें.”
बीजेपी को आराम से बहुमत मिलेगा
येदियुरप्पा ने कर्नाटक चुनाव के लिए वोट करने को लेकर सभी मतदाताओं से कहा, मैं देश के सभी मतदाताओं, विशेषकर पहली बार मतदान कर रहे युवाओं और महिलाओं से अनुरोध करता हूं कि वे बिना चूके मतदान करें और लोकतंत्र के इस उत्सव में शामिल हों. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि देश के उज्ज्वल भविष्य और सर्वांगीण विकास के लिए मतदान अवश्य करें.
वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने वोट डालने के बाद कहा, मैंने मतदान किया है और लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाया है. मेरे निर्वाचन क्षेत्र में मतदान करना सौभाग्य की बात है. मैं रिकॉर्ड अंतर से जीतूंगा. कर्नाटक के लोग सकारात्मक विकास के लिए मतदान करेंगे और बीजेपी को आराम से बहुमत मिलेगा.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक चलने वाला है. कर्नाटक में 224 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है, जिसमें 2,615 उम्मीदवार मैदान में हैं. उम्मीदवारों के भाग्य का पता वोटों की गिनती के दिन 13 मई को चलेगा.
विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए कुल 42,48,028 नए मतदाता पंजीकृत किए गए हैं. 37,777 स्थानों पर 58,545 मतदान केंद्रों पर 5.3 करोड़ आम मतदाता अपना वोट डालने जा रहे हैं.