Ranveer Singh Is New Don In Farhan Akhtar Film Know Details Here

Ranveer Singh In Don: बॉलीवुड में फिल्म डॉन की सीरीज का एक अलग फैनबेस है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) तक का सफर कर चुकी ये गैंगस्टर सागा दर्शकों के लिए हमेशा से ही एक विजुअल ट्रीट रही है. दर्शक बेसब्री से डॉन (Don) के अगले पार्ट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस बार उन्हें एक नया डॉन पर्दे पर देखने को मिल सकता है. वेबसाइट पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान अब डॉन सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.
नए डॉन होंगे रणवीर सिंह
वहीं डॉन फिल्म में किसकी एंट्री होगी इसे लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे थे लेकिन कोई नाम क्लियर नहीं हुआ था. हालांकि अब नई पीढ़ी के एक्टर्स में से डॉन का किरदार कौन निभाएगा ये भी तय हो चुका है. डॉन फिल्म में अब दर्शक रणवीर सिंह को देखने जा रहे हैं. खबर है कि रणवीर ने इसके ऐलान के लिए फर्स्ट प्रोमो शूट भी कर लिया है. इंडस्ट्री में चर्चा थी कि डॉन-3 को लेकर ऐलान रणवीर सिंह के बर्थडे के मौके पर होने जा रहा है. हालांकि अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि इसी रणनीति के तहत रणवीर ने अपनी अगली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर अपने बर्थडे से दो दिन पहले ही रिलीज कर दिया. ताकि बर्थडे पर डॉन का प्रोमो रिलीज किया जा सके. लेकिन कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम्स की वजह से ऐसा नहीं हो सका.
अगस्त में लॉन्च की जा सकती है डॉन-3
खबर है कि इस प्रोमो वीडियो को कई दिग्गज लोगों को भी दिखाया गया है ताकि फीडबैक लिया जा सके. कहा जा रहा है कि सबने ना सिर्फ फिर कंसेप्ट को काफी पसंद किया है बल्कि रणवीर के लुक्स की भी तारीफ की जा रही है. अब खबर है कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म की सफलता के हिसाब से इस फिल्म की लॉन्च डेट को डिसाइड किया जाएगा. माना जा रहा है अगस्त के पहले वीक में फिल्म लॉन्च की जा सकती है. डॉन-3 शूटिंग फ्लोर्स पर तब ही जाएगी जब एक बार रणवीर संजय लीला भंसाली की बैजू बावरा की शूटिंग वाइंड अप कर लें. बैजू बावरा की शूटिंग हाल ही में रणवीर ने शुरू की थी.
Breaking: Ranveer Singh And Alia Bhatt To Star In Bhansali’s Baiju Bawra!https://t.co/ckaKNEtIcZ#BaijuBawra #RanveerSingh #AliaBhatt @RanveerOfficial @aliaa08 #SanjayLeelaBhansali pic.twitter.com/fZd4KKqRGD
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) July 6, 2023
यह भी पढ़ें-
TV Actress ने याद किए स्ट्रगल के दिन, बोलीं- ‘पैसे बचाने के लिए मलाड से अंधेरी तक पैदल जाती थी’