rcb vs dc wpl 2025 highlights shafali verma and jess jonassen half centuries helps delhi capitals beat royal challengers bangalore by nine wickets

WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग के 14वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एकतरफा मुकाबले में हराया. आरसीबी द्वारा मिले 148 के लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने ताबड़तोड़ 80 रनों की पारी खेली. उनके साथ जेस जोनासन (Jess Jonassen) ने भी 61 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. लक्ष्य को दिल्ली ने 27 गेंद शेष रहते हासिल कर 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने डब्ल्यूपीएल 2025 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है.
दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. टीम की कप्तान मैग लैनिंग 2 रन बनाकर रेणुका सिंह की गेंद पर कैच आउट हुई थी. एलिस पेरी ने कमाल का कैच पकड़ा था. इसके बाद आरसीबी के गेंदबाज कोई विकेट नहीं ले पाए. तीसरे नंबर पर आई जेस जोनासन ने शेफाली वर्मा के साथ नाबाद रहते हुए टीम क जीत दिलाई. दिल्ली ने 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. ये आरसीबी की विमेंस प्रीमियर लीग में लगातार चौथी हार है.
शेफाली वर्मा ने खेली 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी
शेफाली ने 43 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के जड़े. जेस जोनासन ने भी तेज तर्रार अंदाज में नाबाद 61 रन बनाए. 38 गेंदों में खेली इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया.
दिल्ली ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई, आरसीबी अंक तालिका में फिसली
इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया है. उसने 7 मैचों में 5 में जीत दर्ज की है. उसका अभी एक मैच बाकी है. आरसीबी का ये छठा मैच था, उसने सिर्फ शुरूआती 2 मैच जीते थे. 4 अंकों के साथ टीम चौथे स्थान पर खिसक गई है.
Successive Games Dominated! 👊
Delhi Capitals are through to the playoffs with a commanding 9️⃣-wicket win 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/pTL9a8wDJL#TATAWPL | #RCBvDC | @DelhiCapitals pic.twitter.com/BIgfZ8O8LB
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 1, 2025
डेब्यू मैच में नल्लपुरेड्डी चरानी ने लिए 2 विकेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत खराब हुई. कप्तान स्मृति मंधाना के रूप में टीम को पहला झटका लगा, वह 8 रन बनाकर शिखा पांडे का शिकार हुई. इसके बाद डेनिएल वैट 21 रन बनाकर मरिज़नने कप्प की गेंद पर कैच आउट हुई. इसके बाद एलिस पेरी और राघवी आनंद सिंह बिष्ट ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 100 पार पहुंचाया.
एलिस पेरी ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 47 गेंदों में 60 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और इतने ही चौके लगाए. राघवी बिष्ट ने 32 गेंदों में 33 रन बनाए.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए शिखा पांडेय और विमेंस प्रीमियर लीग में डेब्यू मैच खेल रही नल्लपुरेड्डी चरानी ने 2-2 विकेट चटकाए. मरिज़नने कप्प को 1 सफलता मिली.