खेल

ravichandran ashwin promised himself not to lose home test series ever after 2012 india vs england test series loss r ashwin retirement

Ravichandran Ashwin Retirement: रविचंद्रन अश्विन का नाम क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में लिया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 765 विकेट लेकर क्रिकेट को अलविदा कहने वाले अश्विन ने कई साल पहले एक प्रतिज्ञा ली थी, जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों की जैसे नाक में दम कर दिया था. दरअसल BCCI ने आर अश्विन के सम्मान में एक वीडियो जारी किया है, जिसमें इस भारतीय दिग्गज ने अपने शानदार करियर की कुछ यादें साझा की हैं.

ये बात है साल 2012 की जब नवंबर-दिसंबर के महीने में भारत-इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. भारत इस घरेलू सीरीज में 2-1 से हार गया था. इसी सीरीज के बाद अश्विन ने प्रतिज्ञा ली थी कि वो भारत को इंग्लैंड के खिलाफ कभी सीरीज नहीं हारने देंगे.

अश्विन की प्रतिज्ञा इंग्लैंड पर भारी

BCCI द्वारा जारी किए गए वीडियो में अश्विन ने कहा, “मैंने साल 2012 में प्रतिज्ञा ली थी. हमें इंग्लैंड के हाथों सीरीज में हार मिली थी. वो मेरे करियर का शुरुआती दौर था और मैंने खुद से कहा कि हम दोबारा कभी घरेलू सीरीज नहीं हारेंगे. आपने 10 साल में चाहे कितने विकेट लिए, कितने रन बनाए हों, वो आपको याद नहीं रहेंगे. मगर यादें साथ रह जाती हैं.”

बता दें कि 2012 में भारत 8 साल में पहली बार कोई घरेलू सीरीज हारा था. अश्विन की प्रतिज्ञा के बाद भारतीय टीम ने ऐसा रंग जमाया कि उसने लगातार 18 घरेलू सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बना डाला था. इन यादगार जीतों में अश्विन का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा क्योंकि उसके बाद उन्होंने घरेलू मैदानों पर 53 टेस्ट मैच खेलते हुए 53 मैचों में 320 विकेट चटकाए थे. दुर्भाग्यवश अश्विन 2024 में खेली गई उस घरेलू सीरीज का हिस्सा भी रहे, जिसमें टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों 0-3 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. अश्विन ने इस वीडियो में यह भी बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो अपने करियर में इतने सारे (765) विकेट ले पाएंगे.

यह भी पढ़ें:

Rohit Sharma: सबसे बड़े ‘भुलक्कड़’ रोहित शर्मा, बाबर आजम ने लाखों का नुकसान होने से बचाया

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button