Karnataka Election Result Exit Poll 2023 BJP Win In Coastal Karnataka Region

Karnataka Election Result Exit Poll: कर्नाटक चुनाव के लिए बुधवार (10 मई) को वोटिंग पूरी हो गई. इसी के साथ बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस सहित अन्य दलों के प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मै कैद हो गई है, लेकिन इसी बीच एबीपी न्यूज के लिए सी- वोटर ने एग्जिट पोल किया है.
एग्जिट पोल में राज्य के कोस्टल कर्नाटक रीजन में कांग्रेस को झटका लगा है. यहां की 21 सीटों में बीजेपी को 15 से 19 सीटें मिल सकती हैं तो कांग्रेस को सिर्फ 2 से 6 सीटों मिलने का अनुमान है. वहीं जेडीएस और अन्य का खाता नहीं खुल रहा. वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 49 फीसदी, कांग्रेस को 37 परसेंट, जेडीएस को 8 फीसदी और अन्य को 6 प्रतिशत मत मिल सकते हैं.
कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी
एबीपी के पोल में कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं. पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 100 से 112, बीजेपी को 83 से 95 सीटें, जेडीएस को 21 से 29 तो अन्य को 2 से 6 सीटें मिलने का अनुमान है. राज्य की 224 सीटों में किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 113 सीटों की जरूरत है.
Watch : कर्नाटक में किसका दावा हकीकत में बदलेगा? @RubikaLiyaquat | @romanaisarkhan https://t.co/smwhXUROiK #ExitPollOnABP #KarnatakaElections pic.twitter.com/g4haKrc2si
— ABP News (@ABPNews) May 10, 2023
किस रीजन में किसे कितनी सीटें मिली?
बीजेपी को सेंट्रल कर्नाटक की 35 सीटों में से 12 से 16 सीटें, कांग्रेस को 18 से 22 सीटें, जेडीएस को 0 से 2 और अन्य को 0 से 1 सीट मिल सकती है. मुंबई कर्नाटक की बात करें तो यहां की 50 सीटों में बीजेपी को 24 से 28, कांग्रेस को 22 से 26, जेडीएस को 0 से 1 और अन्य को 0 से 1 सीट मिलने का अनुमान है. पोल के मुताबिक, हैदराबाद कर्नाटक की 31 सीटों में से बीजेपी 11 से 15, कांग्रेस 13 से 17, जेडीएस 0 से 2 और अन्य 0 से 3 सीटें जीत सकती है.
कांग्रेस ने क्या कहा?
एग्जिट पोल पर कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि मैं एग्जिट पोल की अफवाहों पर विश्वास नहीं करता. मैं अपने इस बयान पर कायम हूं कि हम 146 सीटें जीतेंगे. लोग काफी शिक्षित हैं और अपने हितों को लेकर देख रहे हैं. डबल इंजन की सरकार कर्नाटक में फेल हो गई है. ऐसी स्थिति नहीं बनेगी कि हमें किसी पार्टी के साथ गठबंधन करना पड़े.
‘100 फीसदी सच नहीं’
मौजूदा मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, ”एग्जिट पोल आखिर में एग्जिट पोल ही है. यह 100 फीसदी सच नहीं हो सकता. हमें पूरी तरह बहुमत मिलेगा और हम सरकार बनाएंगे. 13 मई तक इंतजार करिए.”