Karnataka Elections 2023 Laxman Savadi Joins Congress Says The Older BJP Is Nowhere To Be Seen

Laxman Savadi Joins Congress: कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी बदलने का सिलसिला चल रहा है. इसी क्रम में बीजेपी के पूर्व नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. वो शुक्रवार (14 अप्रैल) को डीके शिवकुमार और रणदीप सिंह सुरजेवाला की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए.
कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “पार्टी (बीजेपी) अपने सिद्धांतों का पालन नहीं कर रही है. वहां केवल सत्ता की राजनीति है. पुरानी बीजेपी तो कहीं दिखती ही नहीं है. वे किसी भी कीमत पर सत्ता में रहना चाहते हैं. हमें अब कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना है.” वहीं, इंडिया टुडे के मुताबिक, कांग्रेस में शामिल होने से पहले उन्होंने कहा था, “मेरा बीजेपी के साथ हो गया. मेरे मरने के बाद भी मेरे शव को बीजेपी ऑफिस के सामने से नहीं लेकर जाया जाए.”
टिकट ने मिलने से नाराज थे सावदी
दरअसल, बीजेपी ने चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पूरी सूची जारी कर दी. 12 अप्रैल को जारी बीजेपी की दूसरी लिस्ट में भी लक्ष्मण सावदी का नाम गायब था. बीजेपी ने अथानी विधानसभा सीट से सावदी का टिकट कैंसिल कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने विधान परिषद सदस्यता और बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.
#KarnatakaElections2023 | “Party (BJP) isn’t following its principles, there’s only power politics. The older BJP is nowhere to be seen, they want to be in power at any cost. We have to strengthen the Congress party”: Former BJP leader & former Karnataka Deputy CM Laxman Savadi pic.twitter.com/I4VILsnYqx
— ANI (@ANI) April 14, 2023
लक्ष्मण सावदी के कांग्रेस जॉइन करने पर केपीसीसी प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा कि बीजेपी के पूर्व नेता की नजर अथानी विधानसभा क्षेत्र की सीट पर थी, लेकिन मौजूदा विधायक महेश कुमथल्ली के लिए उन्हें टिकट से वंचित कर दिया गया.
डीके शिवकुमार आगे कहा कि ऐसी कोई शर्त नहीं है. सावदी को लगता है कि उनका अपमान किया गया है. ऐसे बड़े नेताओं को पार्टी में लाना हमारा पहला कर्तव्य है. 9-10 से अधिक मौजूदा विधायक हैं, जो हमसे जुड़ना चाहते हैं. लेकिन, हमारे पास उन्हें समायोजित करने के लिए जगह नहीं है.
कर्नाटक में चल रहा है दल बदल अभियान!
राज्य में 10 मई को मतदान होना है और इसके नतीजे 13 मई को आएंगे. उससे पहले नेता एक पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. उधर कांग्रेस नेता गोविंदचर रघु अचार ने जेडीएस का दामन थाम लिया है.
जेडीएस अध्यक्ष कुमारस्वामी की मौजूदगी में वो पार्टी में शामिल हुए. इसका कारण ये भी बताया जा रहा है कि कांग्रेस की टिकट वितरण सूची में उनका नाम नहीं होने के बाद वो जेडीएस में शामिल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: एचडी कुमारस्वामी की मौजूदगी में जेडीएस में शामिल हुए कांग्रेसी नेता रघु अचार