मनोरंजन

Choreographer Remo D Souza approached Supreme Court to get the fraud case quashed notice issued ANN

 Remo D Souza fraud case: कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. रेमो गाज़ियाबाद में अपने खिलाफ चल रहा धोखाधड़ी का केस निरस्त करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. जस्टिस सूर्य कांत और उज्ज्वल भुइयां की बेंच ने मामले के शिकायतकर्ता के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है, कोर्ट ने मुकदमे पर रोक लगाने से मना करते हुए कहा कि वह अगले सप्ताह मामले की सुनवाई करेंगे.

क्या है रेमो डिसूजा पर आरोप
बता दें कि 2016 में दर्ज इस केस में रेमो पर फ़िल्म ‘अमर मस्ट डाई’ बनाने के लिए गाज़ियाबाद के सतेंद्र त्यागी से 5 करोड़ रुपए लेने और वादे के मुताबिक दोगुनी रकम न लौटाने का आरोप है. त्यागी का कहना है कि उन्होंने 2013 में रेमो को पैसे दिए थे. लेकिन यह फिल्म कभी बनी ही नहीं. पुलिस इस मामले में जांच पूरी कर रेमो के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. वहीं इलाहाबाद हाई कोर्ट पहले ही केस रद्द करने से मना कर चुकी है. 

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा? 
आज हुई संक्षिप्त सुनवाई में जजों ने रेमो को वकील से पूछा कि वह 2020 में कोर्ट से जारी समन को रद्द करवाने 2024 में सुप्रीम कोर्ट क्यों आए हैं? वकील ने बताया कि उनकी रिवीजन याचिका हाई कोर्ट में लंबित थी. इस पर बेंच ने कहा कि याचिकाकर्ता ने अपनी तरफ से समन को चुनौती देने में देरी नहीं की है. इसलिए, हम मामले से जुड़े पक्षों को नोटिस जारी कर रहे हैं. 

रेमो डिसूजा ने कई फिल्मों का किया है डायरेक्शन
रेमो डिसूजा बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर हैं. उन्होंने कई फालतू, एबीसीडी और रेस 3 जैसी फिल्मों को भी निर्देशित किया है. इतना ही नहीं रेमो छोटे पर्दे पर कई डांस शो में बतौर जज भी नजर आ चुके हैं. वे डांस इंडिया डांस, झलक दिखला जा, डांस के सुपरस्टार्स, डांस प्लस और डीआईडी लिटिल मास्टर जैसे शो के जज रहे हैं. 

फिलहाल रेमो निर्देशित अपकमिंग फिल्म ‘बी हैप्पी’ जल्द ही रिलीज होन वाली है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. फिल्म में अभिषेक बच्चन और इनायत वर्मा लीड रोल में हैं.

ये भी पढ़ें: World Diabetes Day 2024: सोनम कपूर से सामंथा तक, डायबिटीज के शिकार हैं ये सेलिब्रिटी, जानें कैसे दे रहे बीमारी का मुंह तोड़ जवाब

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button