Karwa Chauth 2024 katrina kaif parineeti chopra to shilpa shetty anil kapoor wife these actors celebrating karwa chauth

Karwa Chauth 2024: पूरे देश में आज सुहागन अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रख रही हैं. ऐसे में भला बॉलीवुड जो हर त्योहार और खास मौके को सेलिब्रेट करता है, इसमें कैसे पीछे रहता.
बॉलीवुड में इस साल कई नई जोड़ियां बनीं. जैसे रकुलप्रीत-जैकी भगनानी, आरती सिंह-दीपक चौहान, कृति खरबंदा-पुलकित सम्राट. इसके अलावा, ऐसी कई बॉलीवुड सेलेब्स हैं जो शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं. जैसे कैटरीना कैफ और परिणीति चोपड़ा, ऐश्वयर्या राय.
कैसे मना रहे बॉलीवुड सेलेब्स करवा चौथ
आज सुबह से ही कई हसीनाओं ने अपनी-अपनी इंस्टा स्टोरी में फेस्टिविटीज को जगह दी है. जैसे परिणीति चोपड़ा, कियारा आडवाणी, रकुल प्रीत और सोनम कपूर जैसी एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर हाथ में लगी मेहंदी की झलक दिखाई है.
अनिल कपूर के घर करवाचौथ की पूजा में पहुंती शिल्पा-रवीना समेत कई एक्ट्रेस
अनिल कपूर की वाइफ सुनीता हर साल बड़ी ही खुशी से करवा चौथ की पूजा का इंतजाम अपने घर में करती हैं. उनके घर शिल्पा शेट्टी से लेकर रवीना टंडन तक कई एक्ट्रेस इस पूजा में शामिल होने के लिए पहुची हैं.
अनिल कपूर के घर में सितारों का जमावड़ा लग चुका है.
अनिल कपूर और गीता बसरा भी हुए स्पॉट
अनिल कपूर के घर में पूजा रखी गई है तो भला अनिल कपूर भी कैसे पीछे रहते. वो ऑल ब्लैक लुक में ब्लैक गाड़ी से उतरते हुए स्पॉट हुए. तो वहीं गीता बसरा भी ट्रेडिशनल लुक में दिखीं.
कैटरीना कैफ-दीपिका पादुकोण की तस्वीरों का है इंतजार
बता दें कि कैटरीना कैफ, परिणीति चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसी तमाम एक्ट्रेसेस की तस्वीरों का इंतजार उनके फैंस कर रहे हैं. परिणीति और कैटरीना करवाचौथ का व्रत रखती हैं और उनका लुक भी काफी ट्रेडिशनल होता है.
उधर दीपिका पादुकोण जो कुछ दिन पहले ही एक बच्ची की मां बनी हैं. उनकी तस्वीरों का इंतजार भी फैंस कर रहे हैं. उधर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के साथ-साथ अमिताभ बच्चन-जया बच्चन की तस्वीरों को लेकर भी फैंस में क्रेज रहता है.