Katrina Kaif And Vicky Kaushal Birthday Post For Isabel Kaif Shared Photos

Katrina-Vicky Post For Isabel: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के पॉपुलर कपल में से एक हैं. कपल जिनता एक दूसरे के करीब हैं उतना ही वो अपने परिवार के साथ बेहद क्लोज बोन्ड शेयर करते हैं. कैटरीना अपने ससुराल वालों पर अक्सर प्यार लुटाती नजर आती हैं तो वहीं विक्की भी अपने ससुराल वालों के काफी करीब हैं. आज कैटरीना की बहन इसाबेल अपने जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर कपल ने इसाबेल को बर्थडे विश किया है.
कैटरीना ने बहन के लिए शेयर किया पोस्ट
कैटरीना कैफ ने जहां अपनी छोटी बहन के इस खास दिन पर एक फोटो शेयर कर प्यार भरा नोट लिखा है तो वहीं विक्की ने भी अपनी साली पर प्यार लुटाया है. कैटरीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसाबेल की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में इसाबेल केक को निहारती नजर आ रही हैं. इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा – ‘जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई लेजी बी इसाबेल को’. इस फोटो को देख कर लग रहा है कि ये इसाबेल को बर्थडे सेलिब्रेशन का है.
विक्की ने साली इसाबेल को यूं किया बर्थडे विश
इसके अलावा विक्की कौशल ने भी अपनी साली साहिबा के जन्मदिन के मौके पर एक फोटो शेयर किया है. एक्टर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इसाबेल की एक बेहद प्यारी फोटो शेयर की है. इसके साथ विक्की ने लिखा है कि- ‘हैप्पी बर्थडे इसाबेल…आपको आने वाला साल बहुत ही बढ़िया जाए’.
विक्की-कैटरीना का वर्कफ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो, कैटरीना कैफ जल्द ही फिल्म मैरी क्रिसमस में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनेक साथ विजय सेतुपित नजर आएंगे. ये फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं, विक्की कौशल की बात करें तो, एक्टर हाल ही में फिल्म सैम बहादूर में नजर आए थे. ये फिल्म 1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी. फिल्म में विक्की की एक्टिंग ने हर किसी को इंप्रेस किया था.