Pathan Actor Shahrukh Khan Requested RRR Actor Ram Charan | Shah Rukh Khan Tweet: ऑस्कर 2023 पहुंची RRR तो खुशी से झूम उठे ‘पठान’ शाहरुख खान, लिखा

RRR Ocsar 2023: साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ने हाल ही में ऑस्कर 2023 के लिए क्वालिफाई किया है. जिसके बाद ‘पठान’ (Pathaan) एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने एक ऐसा ट्वीट किया है. जो सोशल मीडिया पर काफी जेती से वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में शाहरुख ने ‘आरआरआर’ (RRR) फिल्म के एक्टर राम चरण से एक रिक्वेस्ट की है.
राम चरण से की शाहरुख ने ये रिकवेस्ट
दरअसल, शाहरुख की फिल्म के ट्रेलर को जब तमिल और तेलुगू में रिलीज किया गया तो साउथ के सुपरस्टार थलपती विजय और राम चरण ने भी इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसके बाद शाहरुख खान ने राम चरण को थैंक्यू बोलते हुए एक ट्वीट किया साथ ही उनसे रिक्वेस्ट भी की. शाहरुख ने लिखा कि ‘शुक्रिया मेरे मेगा पावर स्टार राम चरण और हां जब भी आपकी ‘आरआरआर’ की टीम ऑस्कर लेकर इंडिया वापस आएगी, तो प्लीज मुझे इसे छूने देना. लव यू.’ बता दें कि फिल्म ‘आरआरआर’ ने ऑस्कर 2023 के लिए क्वालिफाई किया है. जिसके बाद शाहरुख ने खुशी जाहिर करते हुए ये ट्वीट किया.
Thank you my friend @actorvijay You are Thalapathy for this humble reason, let’s meet for delicious feast soon.
Mikka Nandri Nanba! Idhanala Dhaan Neenga Thalapathy koodiya viraivil oru arumaiyana virunthil santhipom.
Love you
![]()
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 10, 2023
शाहरुख ने थलपति को किया शुक्रिया अदा
इसके बाद शाहरुख ने थलपति विजय के लिए भी एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, ‘शुक्रिया मेरे दोस्त विजय. आप इसी वजह से थलपती हैं, बहुत जल्द ही शानदार खाने पर मिलते हैं. लव यू.’
Thank u so much my Mega Power Star @alwaysramcharan. When ur RRR team brings Oscar to India, please let me touch it!!
(Mee RRR team Oscar ni intiki tecchinappudu okkasaari nannu daanini touch cheyyanivvandi! )
Love you.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 10, 2023
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान फिल्म ‘पठान’ के जरिए चार साल बाद बड़े पर्दे पर धमाल मचाने जा रहे हैं. यही वजह है कि एक्टर के फैंस उनको सिनेमाघरों में देखने के लिए काफी बेकरार नजर आ रहे हैं. फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉव अब्राहम भी नजर आएंगे. जॉन फिल्म में विलेन का रोल निभाने वाले हैं. वहीं फिल्म का ट्रेलर जो आज ही रिलीज हुआ है उसे अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. बताते चलें कि बादशाद की ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है.
यह भी पढ़ें-