खेल

Rashid Khan Exceptional Catch To Dismiss Kyle Mayers GT Vs LSG Match IPL 2023 Watch Video

GT vs LSG, IPL 2023, Rashid Khan Catch: आईपीएल 2023 का 51वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (Gujarat Titans, Lucknow Super Giants) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहे इस मैच में गुजरात ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए. रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली. 

हैरतअंगेज़ कैच लपका

228 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की सलामी जोड़ी ने आते ही अटैक करना शुरू किया. केएल राहुल की गैरमौजूदगी में ओपनिंग करने आए क्विंटन डिकॉक ने काइल मेयर्स के साथ मिलकर अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर LSG का पहला विकेट गिरा. मोहित शर्मा की गेंद पर राशिद खान ने मेयर्स का हैरतअंगेज़ कैच लपका. मोहित की मेयर्स के लिए शरीर पर आती हुई स्लोअर छोटी गेंद थी, उन्होंने पुल लगाने का प्रयास किया और गेंद देर से आई. बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर गेंद स्क्वेयर लेग की ओर टंग गई. डीप पर तैनात राशिद दौड़ते हुए और उन्होंने जबरदस्त कैच लपका.

विराट ने भी की तारीफ

राशिद के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्रिकेट प्रेमी इस फील्डिंग को देखकर राशिद की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. यहां तक की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी अफगानी ऑलराउंडर की फील्डिंग के मुरीद हो गए. गुजरात के उपकप्तान की फील्डिंग पर विराट का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर करामाती खान के कैच को अब तक का सबसे बेस्ट बताया. इससे पहले चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर राशिद ने मेयर्स का कैच ड्रॉप कर दिया था. 

 

ये भी पढ़ें:

GT vs LSG: रिद्धिमान साहा की तूफानी पारी पर आया विराट कोहली का रिएक्शन, जानिए क्या कुछ कहा

IPL 2023: लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में रिद्धिमान साहा फील्डिंग के समय पहन आए उलटी पैंट, वीडियो वायरल



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button