मनोरंजन

kesari 2 beats ground zero box office collection sunny deol jaat earns this much on saturday in india

Box Office Collection: इस समय सिनेमाघरों में कई फिल्में लगी हुई हैं जिनमें तीन बॉलीवुड फिल्में भी शामिल हैं. इस वक्त थिएटर्स में ‘ग्राउंड जीरो’, ‘केसरी 2’ और ‘जाट’ स्क्रीन हो रही है. जहां इमरान हाशमी स्टारर ‘ग्राउंड जीरो’ हाल ही में रिलीज हुई है तो वहीं ‘केसरी 2’ और ‘जाट’ को पर्दे पर आए काफी समय हो गया है. आइए आपको तीनों फिल्मों के शनिवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताते हैं.

‘ग्राउंड जीरो’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बहुत स्लो ओपनिंग ली थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘ग्राउंड जीरो’ ने पहले दिन 1.15 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं अब दूसरे दिन (शनिवार) को वीकेंड के बावजूद फिल्म अब तक (शाम 5 बजे तक) 69 लाख रुपए ही कमा पाई है. कलेक्शन के मामले में ‘ग्राउंड जीरो’ ‘केसरी 2’ से काफी पीछे चल रही है.

Ground Zero (2025) - Movie | Reviews, Cast & Release Date in delhi-  BookMyShow

‘केसरी 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 9
अक्षय कुमार की कोर्टरूम ड्रामा ‘केसरी 2’ को पर्दे पर आए 9 दिन हो गए हैं. 18 अप्रैल को रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कमाई कर रही है. ‘ग्राउंड जीरो’ की रिलीज के बाद भी फिल्म की कमाई पर कोई खास असर देखने को नहीं मिला. जहां शुक्रवार को ‘केसरी 2’ ने 4.05 करोड़ रुपए कमाए थे तो वहीं शनिवार (नवें दिन) को भी फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ से ज्यादा कमा रही है. ‘केसरी 2’ अब तक 2.39 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी है.

Kesari Chapter 2: The Untold Story Of Jallianwala Bagh - Upperstall.com

‘जाट’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 17
सनी देओल की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘जाट’ ने 10 अप्रैल को ही सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. 100 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब 1 करोड़ कमाने में भी जद्दोजहद करती दिख रही है. इसके बावजूद ही इमरान हाशमी की हालिया रिलीज फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ को टक्कर देती दिख रही है. जहां शनिवार को ‘ग्राउंड जीरो’ ने अब तक 69 लाख कमाए हैं तो वहीं ‘जाट’ भी (17वें दिन) 52 लाख रुपए बटोर चुकी है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button