Kesari 2 First Review Akshay Kumar R Madhavan Ananya Panday Film Releasing On 18th April know more details

Kesari Chapter 2 First Review: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दरअसस इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही ‘केसरी चैप्टर 2’ का बज पीक पर पहुंच गया है. वहीं अब फिल्म का पहला रिव्यू भी आ गया है जिसमे अक्षय कुमार और आर माधवन की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. यहां तक कि फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड की भी मांग की जा रही है.
‘केसरी चैप्टर 2’ का पहला रिव्यू आउट
दरअसल मंगलवार को नई दिल्ली में स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद राजनीतिक नेताओं ने फिल्म की तारीफ की. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ‘केसरी चैप्टर 2’ “भारत के स्वतंत्रता आंदोलन और जलियांवाला बाग के शहीदों के लिए एक सशक्त और मार्मिक श्रद्धांजलि” बताते हुए एक डिटेल्ड रिव्यू शेयर किया. वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी फिल्म की तारीफ की.
दिल्ली CM ने फिल्म के हर सीन को गर्व और प्रेरणा से भरा बताया
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने एक्स पर अक्षय कुमार, आर माधवन के साथ तस्वीरें शेयर कीं और हिंदी में लिखा, “फिल्म केसरी चैप्टर 2 देशभक्ति, साहस और बलिदान की भावना को बहुत ही प्रभावशाली और भावनात्मक तरीके से प्रस्तुत करती है. हर सीन गर्व और प्रेरणा से भरा है. अक्षय कुमार, आर माधवन और केसरी चैप्टर 2 की पूरी टीम को शुभकामनाएं. फिल्म स्क्रीनिंग के लिए आमंत्रण देने के लिए केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप एस पुरी जी का धन्यवाद.”
फ़िल्म ‘Kesari Chapter 2’ में देशभक्ति, शौर्य और बलिदान की भावना को अत्यंत प्रभावशाली और मार्मिक रूप में प्रस्तुत किया गया है। हर दृश्य, गौरव और प्रेरणा से परिपूर्ण है।
फ़िल्म के लिए श्री @akshaykumar, श्री @ActorMadhavan, और #KesariChapter2 की पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं।… pic.twitter.com/VhwgCl6qn1
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) April 15, 2025
असिन के पति ने ‘केसरी 2’ को नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म बताया
खिलाड़ी 786 और हाउसफुल 2 में अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री असिन थोट्टूमकल का उनके साथ बहुत क्लोज बॉन्ड है और उनके पति और एंटरप्रेन्योर राहुल शर्मा का भी एक्टर के साथ अच्छा रिश्ता हैं. वहीं राहुल ने भी ‘केसरी चैप्टर 2’ की तारीफ करते हुए एक्स पर लिखा, “हम सभी ने इतिहास की किताबों में जलियांवाला बाग के बारे में पढ़ा है, लेकिन आज केसरी 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग में मैंने जो सच्चाई देखी, उसके लिए कोई भी तैयारी आपको तैयार नहीं कर सकती. मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मैं कितना भावुक हो गया हूं. यह कंटेंट है, जो नेशनल अवॉर्ड के योग्य है. अक्षय कुमार और माधवन की शानदार परफॉर्मेंस, इसे मिस न करें.”
We’ve all read about Jallianwala Bagh in history books, but nothing prepares you for the truth I witnessed today at the special screening of #Kesari2. I’m short of words for how deeply moved I am. This is content, deserving of a National Award. Brilliant performances by…
— Rahul Sharma (@rahulsharma) April 15, 2025
हरदीप सिंह पुरी ने भी फिल्म की तारीफ की
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी फिल्म की तारीफ की. उन्होंने लिखा, “केसरी चैप्टर 2 भारत के स्वतंत्रता संग्राम और जलियांवाला बाग के शहीदों के लिए एक शक्तिशाली, गहराई से प्रभावित करने वाली और विचारोत्तेजक सिनेमाई श्रद्धांजलि है. यह मनोरंजक कहानी आपको कोर्ट रूम के बीच में ले जाती है, जहाँ अक्षय कुमार वकील सर सी की भूमिका निभा रहे हैं.”
कब रिलीज होगी ‘केसरी 2’?
बता दें कि करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित, ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ जलियांवाला बाग’ रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब द केस दैट शुक द एम्पायर पर आधारित है. ये फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें:-‘कोई फर्क नहीं पड़ता…’ गोविंदा संग तलाक के रूमर्स पर बोलीं सुनीता आहूजा