मनोरंजन

Kesari 2 Worldwide Collection day 2 akshay kumar film became 7th highest grossing film of 2025 beats emergency

Kesari 2 Worldwide Collection: ‘केसरी 2’ बॉक्स ऑफस पर धमाल मचा रही है. देशभक्ति, इतिहास और इमोशन्स से भरपूर ये कोर्टरूम-ड्रामा 18 अप्रैल को वर्ल्डवाइड रिलीज की गई है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की. ना सिर्फ भारत में, बल्कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ‘केसरी 2’ का जादू चलता नजर आया.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘केसरी 2’ ने पहले दिन दुनिया बर में 15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन भी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर एक्षय कुमार की फिल्म ने 15 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. इस तरह ‘केसरी 2’ ने दो दिनों में वर्ल्डवाइड कुल 30 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. 


2025 की 7वीं बड़ी फिल्म बनी ‘केसरी 2’
30 करोड़ के कलेक्शन के साथ ‘केसरी 2’ साल 2025 की 7वीं सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है. कमाई के मामले में अक्षय कुमार की कोर्टरूम ड्रामा ने कंगना रनौत की पीरियड-ड्रामा ‘इमरजेंसी’ के लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन को मात दे दी है. कंगना की ये फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कुल 23.75 करोड़ रुपए का ही बिजनेस किया था.

2025 की टॉप 10 फिल्में

  1. छावा- 793.82
  2. सिकंदर- 176.17
  3. स्काई फोर्स- 168.88
  4. देवा- 51.73 
  5. जाट- 92.50
  6. द डिप्लोमैट- 48.1 
  7. केसरी चैप्टर 2- 30.72
  8. ‘इमरजेंसी’- 23.75
  9. फतेह- 18.5
  10. मेरे हसबैंड की बीवी- 12.73

‘केसरी 2’ ने निकाला बजट का पांचवां हिस्सा
‘केसरी 2’ ने अपने दो दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ अपने बजट का पांचवां हिस्सा भी रिकवर कर लिया है. मीडिया रिपोट्स की मानें तो अक्षय कुमार की फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपए है. 

‘केसरी 2’ के बारे में
करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन वाली फिल्म ‘केसरी 2’ को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स से प्रोड्यूस किया है. फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद इस घटना को लेकर छिड़ी कानूनी जंग को दिखाया गया है. फिल्म में अक्षय कुमार की परफॉर्मेंस को खूब सराहा जा रहा है. इसके अलावा अनन्या पांडे आर माधवन भी ‘केसरी 2’ में लीड रोल अदा करते नजर आए हैं.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button