बाराबंकी: कहां जाए नाले का पानी…पाटकर बना दी बिल्डिंग, डीएम ने दिए जांच के आदेश | Barabanki: Building built on illegal drain, DM orders investigation


नाले को पाटकर बना दी बिल्डिंग
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामना आया है. यहां एक दबंग ने दशकों पुराना सरकारी नाला पाट कर उस पर बिल्डिंग बना डाली. नाला पाटने का नतीजा यह हुआ कि पिछले साल जिले में बारिश की वजह से इस इलाके में जलजमाव हो गया था. कई घरों में पानी घुस गया था. वहीं, अब जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नवाबगंज एसडीएम को जांच की जिम्मेदारी दी है.
मामला बाराबंकी शहर में गांधी आश्रम के पास सरकारी नाले समेत जीएस लैंड पर बनी एक व्यावसायिक बिल्डिंग का है. आरोप है कि यह अवैध बिल्डिंग दबंग दबंग सुजीत शाह ने कंटोनमेंट के साथ सरकारी नाले को पाटकर बनाई है. दबंग सुजीत शाह पर आरोप है कि उसने पुलिया की दूसरी तरफ नाले को पाट दिया और फिर उसपर बिल्डिंग बना डाली. इससे यह हुआ कि बीते दिनों जब बाराबंकी शहर में भारी बारिश हुई तो कंटोनमेंट समेत तमाम मोहल्लों की जल निकासी बंद हो गई. इससे सारा पानी पास में स्थित गांधी आश्रम समेत आस पास के कई आशियानों में भर गया, जिससे गांधी आश्रम का लाखों का माल भी खराब हो गया था.
घटना की शिकायत क्षेत्रीय गांधी आश्रम के सेक्रेटरी राजेश कुमार सिंह ने जिले के सभी आलाधिकारियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री तक की थी. हालांकि, उसके बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद एक बार फिर सेक्रेटरी राजेश कुमार सिंह ने इस मामले की शिकायत डीएम सत्येंद्र कुमार से की. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने पूरे मामले की जांच एसडीएम सदर विजय कुमार त्रिवेदी को करने का निर्देश देते हुए जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा.
आरोपी सुजीत शाह आपराधिक छवि का व्यक्ति है. उस पर पू्र्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. हाल ही में एक व्यापारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. उसमें भी इस दबंग का व्यापारी को पैसों के लिए प्रताड़ित करने को लेकर नाम सामने आया था.
एसडीएम ने की खुद जांच
एसडीएम सदर विजय कुमार त्रिवेदी ने मौके पर पहुंचकर इस निर्माण की जांच पड़ताल की. एसडीएम की जांच में यह पाया गया कि नाले पर अवैध निर्माण हुआ है. एसडीएम ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर निरीक्षण किया गया तो नाले पर अवैध निर्माण पाया गया है. इसके बाद ईओ नगर पालिका को निर्देश जारी किया गया है. वहीं इस मामले में सुजीत शाह का कहना है कि उनके खिलाफ की गई शिकायत पूरी तरह से गलत है. उन्होंने इस जमीन को खरीदकर सारी एनओसी जमा करके नक्शा पास कराया था.