मनोरंजन

Khel Khel Mein Vs Vedaa Box Office Collection Day 11 Akhay Kumar John Abraham Film eleventh Day Second Sunday collection net in India amid stree 2

Khel Khel Mein Vs Vedaa BO Collection Day 11: पिछले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर ‘स्त्री 2’, ‘खेल-खेल में’ और ‘वेदा’ का महाक्लैश हुआ था. हालांकि तीनों फिल्में एक ही दिन 15 अगस्त 2024 को रिलीज हुईं लेकिन सबसे ज्यादा फायदा श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की फिल्म को हुआ. ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ ही कब्जा जमा लिया और अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ का बुरा हाल कर दिया. हालांकि, अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ ने पिछले कुछ दिनों में जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ को पछाड़ते हुए बढ़त हासिल की है. चलिए यहां जानते हैं इन दोनों फिल्मों ने रिलीज के 11वें दिन कितना कलेक्शन किया है?

‘खेल खेल में’ ने रिलीज के 11वें दिन कितनी की कमाई?
‘स्त्री 2’ अक्षय कुमार स्टारर ‘खेल खेल में’ पर कहर बनकर टूट रही है और फिल्म को कमाई का मौका नहीं दे रही है. उम्मीद थी की ‘खेल खेल में’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी लेकिन रिलीज के पहले दिन ही इसने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. फिल्म एक भी दिन डबल डिजीट में कमाई नहीं कर पाई और अब तो ‘खेल खेल में’ मुश्किल से चंद करोड़ कमा पा रही है. 100 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी है और इसके लिए आधा बजट निकालना भी बेहद मुश्किल हो गया है.

‘खेल खेल में’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 19.35 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं अब ये रिलीज के दूसरे हफ्ते हैं और इसने दूसरे फ्राइडे जहां 70 लाख कमाए तो दूसरे शनिवार फिल्म की कमाई में 92.86 फीसदी की तेजी आई और इसने 1.35 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के दूसरे संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘खेल खेल में’ ने दूसरे संडे 1.75 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘खेल खेल में’ का 11 दिनों का कुल कलेक्शन अब 23.15 करोड़ रुपये हो गया है.

वेदा’ ने रिलीज के 11वें दिन कितनी की कमाई?
‘स्त्री 2’ ने ‘वेदा’ को कही का नहीं छोड़ा है. श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म के आगे जॉन अब्राहम की फिल्म की कमाई गर्त में चली गई है और ये बॉक्स ऑफिस पर बड़ी डिजास्टर बन गई है. हैरान की बात ये है कि ये फिल्म पहले हफ्ते में तीन छुट्टियों पर भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पाई और दूसरे वीकेंड पर भी ऑडियंस ने ‘वेदा’ को कोई भाव नहीं दिया. इसी के साथ ‘वेदा’ की हालत बद से बदतर हो चुकी है.

 वहीं कमाई की बात करें तो ‘वेदा’ ने पहले हफ्ते में 17.6 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे फ्राइडे 30 लाख कमाए और दूसरे शनिवार ‘वेदा’ का कलेक्शन 55 लाख रुपये रहा. वहीं अब ‘वेदा’ की रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘वेदा’ ने रिलीज के 11वें दिन 80 लाख रुपये की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘वेदा’ का 11 दिनों का कुल कलेक्शन अब 19.25 करोड़ रुपये हो गया है.

वेदा’ और ‘खेल खेल में’ की कमाई गर्त में गई
‘खेल खेल में’ ने बेशक वीकेंड पर एक करोड़ से ज्यादा की कमाई की है लेकिन ये भी बॉक्स ऑफिस पर काफी खस्ता हालत में है वहीं ‘वेदा’ तो बुरी तरह मिट्टी मे मिल चुकी है. दोनों ही फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हो चुकी हैं और इनकी कमाई की रफ्तार देखते हुए साफ लग रहा है कि ये अब जल्द ही टिकट काउंटर पर दम तोड़ देगी. खासतौर पर ‘वेदा’ तो अंतिम सांसे ही गिन रही है. फिलहाल बड़ी स्टार कास्ट और बड़े बजट वाली ये दोनों ही फिल्में मेकर्स के लिए बहुत बड़ा घाटे का सौदा साबित हुई हैं.

यह भी पढ़ें: साउथ की तो बात छोड़िए, बॉलीवुड ने हॉलीवुड को भी दे दी पटखनी, वजह बने अरिजीत सिंह

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button