मनोरंजन

kiara advani sidharth malhotra attended Wimbledon quarter final in london see couple formal look

Kiara-Sidharth At Wimbledon Quarter Final: बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी विंबलडन क्वार्टर फाइनल देखने लंदन पहुंचे हैं. कियारा और सिद्धार्थ हाई प्रोफाइल मैच के नवें दिन में शिरकत की. इस दौरान दोनों के फॉर्मल लुक ने लोगों का ध्यान खींच लिया. अब कपल की सोशल मीडिया पर जमकर तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

पावर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी बेहद फॉर्मल लुक में विंबलडन क्वार्टर फाइनल अटेंड करने पहुंचे. इस दौरान कियारा को पेस्टल ब्लू कलर के पैंटसूट में देखा गया. इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने व्हाइट हील्स पहनी और नो जूलरी लुक रखा. मिनिमल मेकअप और खुले बालों में कियारा बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.

पेस्टल ब्लू पैंटसूट पहन विंबलडन क्वार्टर फाइनल देखने पहुंचीं कियारा आडवाणी, फॉर्मल लुक में जचे सिद्धार्थ मल्होत्रा, देखें तस्वीरें

पेस्टल ब्लू पैंटसूट पहन विंबलडन क्वार्टर फाइनल देखने पहुंचीं कियारा आडवाणी, फॉर्मल लुक में जचे सिद्धार्थ मल्होत्रा, देखें तस्वीरें

कियारा और सिद्धार्थ ने दिए पोज
सिद्धार्थ मल्होत्रा भी किसी से कम नहीं दिख रहे थे. नीली शर्ट के साथ डार्क ग्रे पैंट और व्हाइट ब्लेजर पहने एक्टर खूब जच रहे थे. अपने लुक को सिद्धार्थ ने हरी टाई और ब्लैक शूज के साथ कंपलीट किया था. इस दौरान एक्टर को ब्लैक कलर की छतरी के साथ देखा गया. वेन्यू पर पहुंचने से पहले कपल ने कैमरे को पोज भी दिए.

पेस्टल ब्लू पैंटसूट पहन विंबलडन क्वार्टर फाइनल देखने पहुंचीं कियारा आडवाणी, फॉर्मल लुक में जचे सिद्धार्थ मल्होत्रा, देखें तस्वीरें

पेस्टल ब्लू पैंटसूट पहन विंबलडन क्वार्टर फाइनल देखने पहुंचीं कियारा आडवाणी, फॉर्मल लुक में जचे सिद्धार्थ मल्होत्रा, देखें तस्वीरें

सामने आया सेंटर कोर्ट से कपल का वीडियो
स्टार स्पोर्ट्स ने कोर्ट से उनका एक छोटा-सा एक्स पर वीडियो शेयर किया है. इसके साथ लिखा है- सेंटर कोर्ट पर स्टार पावर! कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा क्वार्टर फाइनल के लिए हमारे साथ जुड़ें और ये कुछ #Stargazing का समय है. एक्साइटमेंट और ग्लैमर से न चूकें!

पिछले साल जैसलमेर में की थी शादी
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी ने 7 फरवरी, 2023 को राजस्थान के जैसलमेर में शादी की थी. कपल ने चोरी-छिपे शादी रचाई थी जिसके बाद उनकी शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. उस समय कपल की वेडिंग फोटोज ने इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लाइक की जाने वाली तस्वीर का रिकॉर्ड बनाया था.

ये भी पढ़ें: Anant-Radhika के सेकेंड प्री-वेडिंग में ओरी ने खूब एंजॉय किया खाना, फिर वड़ा पाव से निकला बाल! देखें



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button