Kili Paul Talks About His Memories Of Salman Khan Song Tere Naam See Latest Viral Video

aKili Paul Latest Video On Salman Khan Song: बॉलीवुड के दबंग खान जब सिनेमाई पर्दे पर राधे बनकर आए थे तो उनके चाहने वालों की गिनती करोड़ों में हो गई थी. देशभर में राधे बने सलमान को फैंस का खूब प्यार मिला था. वैसे बता दें, राधे की पॉपुलैरिटी केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी खूब देखने को मिलती है. यकीन नहीं होता तो आप सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर किली पॉल (Kili Paul) की लेटेस्ट वीडियो देख सकते हैं. किली पॉल रोजाना किसी न किसी बॉलीवुड सितारे पर अपनी कोई ना कोई वीडियो बनाकर साझा करते नजर आते हैं. किली पॉल के साथ-साथ उनकी बहन भी उनके साथ कई वीडियो में नजर आती हैं, लेकिन हाल ही में किली पॉल ने सलमान खान (Salman Khan) के गाने तेरे नाम पर वीडियो बनाते हुए अपने दिल की बात जगजाहिर कर डाली है.
राधे के बड़े फैन हैं किली पॉल
तंजानिया के रहने वाले किली पॉल भी राधे के बहुत बड़े फैन हैं. किली पॉल ने सलमान खान के इस गाने पर वीडियो बनाते हुए कैप्शन में लिखा “यह गाना बहुत सारी यादें संजोए बैठा है”. वीडियो में किली पॉल को किलर एक्सप्रेशन दिखाते हुए देख सकते हैं. किली पॉल की इस वीडियो पर 57000 से भी ज्यादा दर्शकों ने लाइक करते हुए इस वीडियो को वायरल कर दिया है, और राधे के फैंस ने तो इस वीडियो को जमकर शेयर किया है.
सलमान खान की इस फिल्म ने उनको जिंदगी भर की पॉपुलैरिटी हासिल करवादी है. सलमान खान का राधे वाला लुक आज भी चाहने वालों के जहन में याद है. किली पॉल रोजाना अपनी मजेदार वीडियो के साथ फैंस को एंटरटेन करते नजर आते हैं. किली पॉल केवल इंस्टाग्राम पर ही नहीं बल्कि यूट्यूब पर भी अपना चैनल चलाते हुए खूब नाम कमा रहे हैं. इंस्टाग्राम पर जल्द ही किली पॉल के 5 मिलियन फॉलोअर्स होने जा रहे हैं और इनका यह परिवार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. किली पॉल के इस परिवार में भोजपुरी सिनेमा से लेकर बॉलीवुड फैंस भी बेशुमार हैं.