विश्व

King Charles III Coronation Know All Detail About Process Related Today Function Including Cloth Jewellery Bagghi

King Charles III Coronation: किंग चार्ल्स III आज यानी शनिवार (6 मई) को ब्रिटेन के नए राजा महराज बनने वाले है. इसको लेकर लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में ताजपोशी के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन को बहुत ही भव्य तरीके से किया जाएगा. ब्रिटेन में ताजपोशी से जुड़े कार्यक्रम को लेकर पिछले कई दिनों से जोरदार तैयारियां की जा रही है.

ब्रिटेन में ताजपोशी की परंपरा 900 सालों से चली आ रही है. किंग चार्ल्स III ब्रिटेन के 40वें महाराज बने वाले है. दुनिया के कोने-कोने से मेहमान शिरकत करने पहुंच रहे हैं. ताजपोशी पर करीब 2500 करोड़ के खर्च का अनुमान है. किंग चार्ल्स III की कपड़ों से लेकर सोने के रंग में सजी बग्घी तक और ताजपोशी के सिंहासन से लेकर राजा के मुकुट तक हर चीज बेहद जरूरी है.

ताजपोशी के दौरान कई जरूरी रस्में
किंग चार्ल्स III के ताजपोशी के दौरान कई जरूरी रस्मों को निभाया जाएगा. इस दौरान वेस्टमिंस्टर एबे की घंटियां 2 मिनट तक बजेंगी. टावर ऑफ लंदन पर 62 राउंड का गन सैल्यूट दिया जाएगा. UK के 11 मुख्य जगहों पर 21 राउंड का गन सैल्यूट दिया जाएगा. इस कार्यक्रम के दौरान रॉयल सेना के 6 हजार जवान शामिल होंगे. इसके अलावा 35 राष्ट्रमंडल देशों के 400 सैनिक भी मौजूद रहेंगे.

किंग चार्ल्स III के पोशक में 2 KG का गोल्ड स्लीव्ड कोट शामिल है, जिसे सुपरट्यूनिका भी कहा जाता है. ये कोट 112 साल पुराना है. इसे महारानी एलिजाबेथ ने भी पहना था. इसके साथ एक 86 साल पुरानी स्वोर्ड बेल्ट भी है और व्हाइट लेदर से बनी ग्लव है. किंग चार्ल्स III ताजपोशी समारोह के अंत में पर्पल रंग की पोशाक भी पहनेंगे.

किंग चार्ल्स III की वेस्टमिंस्टर एबे में ताजपोशी
किंग चार्ल्स III की ताजपोशी से जुड़ा कार्यक्रम लंदन की ऐतिहासिक शाही चर्च वेस्टमिंस्टर एबे में होगी. वेस्टमिंस्टर एबे में महाराज की ताजपोशी की परंपरा पिछले 1000 सालों से चली आ रही है. वेस्टमिंस्टर एबे में ही लेडी डायना से किंग चार्ल्स की शादी हुई थी. वेस्टमिंस्टर एबे में ही महारानी एलिजाबेथ II की भी ताजपोशी साल 1953 में हुई थी.

इस ताजपोशी के साथ ही किंग चार्ल्स III चर्च ऑफ इंग्लैंड के मुखिया बन जाएंगे. किंग चार्ल्स III के ताजपोशी में बौद्ध, हिंदू, यहूदी, मुस्लिम, सिख धर्मगुरु शामिल होंगे. ब्रिटेन में पिछले 422 साल में पहली बार मई के महीने में किसी की ताजपोशी की जा रही है.

ब्रिटेन की शाही कुर्सी
किंग चार्ल्स III की ताजपोशी सेंट एडवर्ड की 700 साल पुरानी कुर्सी पर होगी. ब्रिटेन के 26 महाराजाओं का राजतिलक कुर्सी पर हो चुकी है. सेंट एडवर्ड की 700 साल पुरानी कुर्सी को 13 वीं शताब्दी में बनाया गया था. इस कुर्सी में लकड़ी के ऊपर सोने का पानी चढ़ा हुआ है. इसके अलावा 16वीं शताब्दी में भी सोने के पानी चढ़े शेर लगाए गए थे. साल 1727 में शेरों को बदलकर नए शेर लगाए गए थे.

राजशाही कुर्सी पर 18वीं शताब्दी के दौरान टूरिस्ट बैठ सकते थे. राजतिलक के दौरान कुर्सी हॉल के बीच में रहेगी. इस दौरान किंग को 2 किलो से ज्यादा वजन का ताज पहनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:King Charles III Coronation: 70 साल बाद ब्रिटेन को मिलेगा नया राजा, एक हजार करोड़ खर्च का अनुमान, सोने की बग्घी से सिंहासन तक हर चीज खुद में कहानी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button