टेक्नोलॉजी

तो इसलिए AC की कैपेसिटी Ton में मापी जाती है.. जानकर आप भी कहेंगे ‘यह तो सोचा ही नहीं था’

Air Conditioner Capacity: एयर कंडीशनर आपके घर या ऑफिस को गर्मी के महीनों में ठंडा रखने का काम करता है. इसे शॉर्ट फॉर्म में एसी कहते हैं. एसी और आपके घर में रखा रेफ्रिजरेटर (Refrigerator) दोनों एक ही फॉर्मेट पर काम करते हैं. इनमें फर्क सिर्फ इतना आता है कि रेफ्रिजरेटर एक छोटे कवर्ड स्थान को ठंडा करता है, और एसी घर या ऑफिस में आरामदायक तापमान बना देता है. एसी अपने अंदर गर्म ऊर्जा को खींचता है और इसे स्थानांतरित करता है. अगर सरल भाषा में कहा जाए तो एसी में एक Central Heating और Cooling System दिया जाता है, जो मेटल शीट डक्टवर्क के माध्यम से ठंडी हवा भेजता है. इस प्रोसेस में यह गर्म हवा को अंदर खींचता है, और फिर उसकी गर्मी को निकलकर ठंडी हवा में बदल देता है. 

AC की कैपेसिटी 

अगर आप भी एसी का इस्तेमाल करते हैं तो क्या आपने कभी एसी के निर्देशो को पढ़ा है? अगर आप पढ़ेंगे तो पाएंगे कि इसकी ठंडा करने की कैपेसिटी को किलोवॉट या किसी और मात्रा में नहीं, बल्कि टन में लिखा जाता है. एसी में टन का इस्तेमाल करना ऐसा लगता है जैसे हम किसी बहुत भारी वस्तु की बात कर रहे हो जबकि वास्तव में एसी का टन या भार से कोई लेना-देना नहीं होता है. अब इसे टन में ही क्यों मापा जाता है यहां हम आपको इसी सवाल का जवाब दे रहे हैं. 

AC की कैपेसिटी को Ton में क्यों मापा जाता है? 

News Reels

एसी में टन का इस्तेमाल केवल यह बताने के लिए किया जाता है कि यह एसी 1 घंटे में, एक कमरे से कितनी गर्मी को निकाल सकता है. दरअसल, पुराने समय में किसी  कमरे को ठंडा करने के लिए प्राकृतिक बर्फ का इस्तेमाल किया जाता था. उस समय 1 टन बर्फ 24 घंटे तक कमरे को ठंडा रखता था. बस इसी मापदंड के आधार पर AC यूनिट्स को टन में मापा जाता है.

1 टन एसी 1 टन बर्फ के बराबर

जब एसी को बनाया गया तो यह पाया गया कि बर्फ के ठंडा करने की क्षमता और एसी के ठंडा करने क्षमता दोनों एक जैसी ही हैं. सरल भाषा में कहें तो 1 टन बर्फ से जो ठंडक पैदा होती है, वही 1 टन के एसी से भी पैदा होती है. ऐसे में, अगर हम एक कमरे में 1 टन बर्फ और दूसरे कमरे में 1 टन का एसी लगा दे, तो दोनों की ठंडक समान रहेगी.

यह भी पढ़ें-

आपके पास कॉल आयेगी लेकिन कोई बोलेगा नहीं, नया मिस्ड कॉल फ्रॉड ऐसे ही आपको बना देगा कंगाल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button