उत्तर प्रदेशभारत

UP: पति सह न सका पत्नी की बेवफाई, बनियान पर सुसाइड नोट लिख दे दी जान | KANPUR PALWAL CRPF Wife illicit relationship husband suicide stwar

UP: पति सह न सका पत्नी की बेवफाई, बनियान पर सुसाइड नोट लिख दे दी जान

पति सह न सका पत्नी की बेवफाई, बनियान पर सुसाइड नोट लिख दे दी जानImage Credit source: टीवी9 हिंदी

यूपी के कानपुर के रहने वाले युवक ने पलवल में पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ में तैनात महिला सिपाही पत्नी की बेवफाई से वह दुखी था. पत्नी के कई लोगों से अवैध संबंध होने की जानकारी जब युवक को हुई तो उसने पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी. दरअसल, पत्नी के अवैध संबंधों के बारे में जब युवक को पता चला और उसने इसका विरोध किया तो पत्नी ने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, हाथ काटने सहित कई आरोप लगाकर केस दर्ज करा दिया. जिसके बाद युवक और उसका परिवार इससे परेशान था.

युवक की पहचान कानपुर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में रहने वाले सतीश के रूप में हुई है.

बनियान पर लिखा मेरी मौत की जिम्मेदार पत्नी

मौके पर पलवल पुलिस को तीन पन्नों का सुसाइड नोट मिला है. जिसमें लिखा है कि उसने पत्नी के मोबाइल पर कई लोगों से लंबी बातचीत की कॉल डिटेल देखी साथ ही पत्नी के 4 लोगों के साथ संबंध थे उन्होंने उनके साथ पत्नी के आपत्तिजनक वीडियो भी देखा. वीडियो में मौजूद दो लोग पत्नी के साथ काम करने वाले हैं. युवक ने बनियान पर भी लिखा है मेरी मौत की वजह पत्नी है.

सतीश ने सुसाइड नोट में लिखा है की पत्नी ने अपनी मनसा अपने मंसूबे पूरे करने के लिए उसके परिवार को बर्बाद कर दिया. सतीश और वंदना की एक बेटी भी है जिसको लेकर युवक हमेशा चिंतित रहता था.

2019 में हुई थी सतीश की शादी

कानपुर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में रहने वाले सतीश की शादी वंदना से 2019 में हुई थी. वंदना कुशवाहा 2017 से सीआरपीएफ में बतौर हेड कांस्टेबल तैनात हैं शादी के बाद ससुराल में दहेज विवाद के बाद वंदना ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया. इस दौरान सतीश ने वंदना से संपर्क कर समझौते की बात कही. तब उसने पति को विभागीय एग्जाम के बहाने दिल्ली बुला लिया और उस पर हाथ काटने और हमला करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करा दिया. इसके बाद सतीश हर तरफ से बेवश हो गया और उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया.

सतीश के घरवालों का कहना है कि वह पत्नी की बेवफाई से परेशान हो गया था. जब घर आता था तो हमेशा रोते रहता था.इसके साथ ही वह अपनी नौकरी जाने से भी परेशान था.

ये भी पढ़ें- कपड़े फाड़े, मुंह में पेशाब तक किया दलित महिला से हैवानियत करने वाला आरोपी अरेस्ट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button