विश्व

France Evacuates Indian Citizens Along With It From Niger Action Taken After Attack On Embassy

Niger Coup: नाइजर में सैन्य तख्तापलट के बाद हालात चिंताजनक बने हुए हैं, ऐसे में दुनियाभर के देश अपने नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में फ्रांस अपने नागरिकों के साथ-साथ भारत समेत अन्य देशों के नागरिकों को निकालने में मदद कर रहा है. 

भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि फ्रांस ने अब तक करीब 990 फंसे हुए लोगों को नाइजर से निकाला है, जिनमें 560 लोग फ्रांस के नागरिक हैं, जबकि और लोग अन्य देशों के नागरिक हैं. लेनैन ने इस दौरान बताया कि फ्रांस ने अपने नागरिकों के साथ भारतीय नागरिकों को भी नाइजर से निकाला है. हालांकि, अब तक कुल कितने भारतीय नाइजर से सुरक्षित बाहर आए हैं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. 

चार उड़ानें नाइजर से हुईं रवाना 

इमैनुएल लेनैन ने बताया कि अब तक चार उड़ानें नाइजर से रवाना हो चुकी हैं, जिनमें वहां फंसे हुए लोगों को लाया गया है. उन्होंने दावा किया कि गुरुवार (3 अगस्त) के अंत में पांचवीं और अंतिम उड़ान निर्धारित है. ऐसे में देश छोड़ने के इच्छुक यूरोपीय नागरिकों को भी निकालने की कोशिश की जा रही है. 

फ्रांस के राष्ट्रपति ने दी है चेतावनी 

गौरतलब है कि नाइजर में सैन्य तख्तापलट के बाद भारी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने फ्रांस के दूतावासों पर हमला किया. जिसके बाद फ्रांस ने अपने नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालना शुरू कर दिया. फ्रांसीसी विदेश मंत्रालय ने बुधवार (2 अगस्त) को कहा कि फ्रांस अपने स्वयं के साधनों से अपने नागरिकों और देश छोड़ने के इच्छुक यूरोपीय नागरिकों को निकालने की तैयारी कर रहा है. अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस के दूतावासों पर हुए हमलों के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि नाइजर में फ्रांसीसी हितों पर किसी भी हमले का तेज और समझौताहीन जवाब दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Pakistan PTI Party: इमरान खान की पार्टी पर गिर सकती है गाज! चुनाव चिह्न के अयोग्य घोषित होने का खतरा, जानें वजह

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button