खेल

KL Rahul critic Venkatesh Prasad supports Wicket keeper batter for India ICC Champions Trophy 2025 Squad

Champions Trophy 2025 KL Rahul: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में खेलते हुए नजर आए थे. सीरीज में राहुल का प्रदर्शन मिला-जुला रहा था. अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले केएल राहुल को लेकर चर्चा तेज हो गई है. बात यहां तक बढ़ चुकी है कि राहुल की आलोचना करने वाले भी उनके सपोर्ट में नजर आ रहे हैं.

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद को अक्सर केएल राहुल की आलोचना करते हुए देखा जाता था, लेकिन इस बार वह कल राहुल के सपोर्ट में नजर आए. चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपर को लेकर हो रही चर्चा के बीच वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल और ईशान किशन का नाम लिया.

बता दें कि केएल राहुल 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे. वनडे विश्व कप में राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 मैचों की 10 पारियों में 75 की औसत से 452 रन बनाए थे. वर्ल्ड कप में राहुल का यह प्रदर्शन उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में आगे बढ़ता है.

वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल का लिया नाम

वेंकटेश प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सवाल-जवाब का एक सेशन रखा, जिसमें एक यूजर ने उनसे पूछा कि आप चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में किन दो विकेटकीपर को देखना चाहेंगे? इसका जवाब देते हुए वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल और ईशान किशन का नाम लिया.

बताते चलें कि ईशान किशन लंबे वक्त से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. उन्होंने वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला वर्ल्ड कप 2023 में ही खोला था. ईशान वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा रहे थे और शुभमन गिल की गैर मौजूदगी में उन्होंने टीम इंडिया के लिए दो मैच खेले थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में किन विकेटकीपर को जगह दी जाती है.

 

ये भी पढ़ें…

Karun Nair: सचिन तेंदुलकर भी हुए करुण नायर के दीवाने, इस तरह बांधे तारीफों के पुल



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button