खेल

kl rahul expressed his pain on change in batting order after dc beat csk in ipl 2025

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 77 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. फाफ डु प्लेसिस के नहीं होने से केएल राहुल को ओपन करने का मौका मिला और उन्होंने इसको खूब भुनाया. मैच के बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी क्रम को बदलने पर प्रतिक्रिया दी. आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी केएल राहुल का बल्लेबाजी क्रम बदलता रहा है.

अक्षर पटेल ने टॉस के दौरान बताया था कि फाफ डु प्लेसिस फिट नहीं हैं. वह पारी की शुरुआत कर रहे थे. उनकी गैरमौजूदगी में जेक फ्रेजर-मैक्गर्क के साथ केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की. जेक बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए लेकिन केएल राहुल अंतिम ओवर तक टिके रहे. राहुल ने 51 गेंदों में खेली 77 रनों की पारी में 3 छक्के और 6 चौके जड़े. 

बल्लेबाजी क्रम बदलने पर केएल राहुल

राहुल ने कहा, “यह बस ऐसा ही है, जिसकी मुझे आदत हो गई है. मैं व्यक्तिगत रूप से IPL 2025 शुरू होने से पहले शीर्ष क्रम पर खेलने के लिए तैयारी कर रहा था. मैंने कोच से बात की, और उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि मैं नंबर 4 पर बल्लेबाजी करूं. CSK के खिलाफ क्योंकि हमारे ओपनर नहीं खेल पाए तो मुझे पारी की शुरुआत करने का मौका मिला. मैं खुश था. यह अधिक मानसिक है, और अंदर आने का पैटर्न और प्रक्रिया. बस एक विशेष चरण में चलने की आदत डालना और मुझे एक ही चीज़ करने की आदत डालना पसंद है. क्योंकि मैं बल्लेबाजी क्रम में ऊपर और नीचे आता जाता रहता हूं इसलिए मुझे इसकी आदत डालने में कुछ ही मिनट लगते हैं. यह कुछ ऐसा है जिस पर मैं काम कर रहा हूं. उन दो या तीन गेंदों को नहीं खेलना. मैंने वास्तव में अच्छी शुरुआत की, लेकिन बीच में, यह थोड़ा खराब था.”

केएल राहुल ने आगे कहा, “अभिषेक पोरेल द्वारा बनाए गए 20-25 रन ने खेल को स्थापित किया. यह वास्तव में आपको तैयार करता है. मैंने अक्षर और अभिषेक पोरेल के साथ इस तरह की कुछ साझेदारियाँ कीं. मैंने पावरप्ले में शुरुआत में कुछ बाउंड्री लगाईं, और मैं जब रन बनाना चाहता था, तब गलत समय पर अपना विकेट गंवा दिया. अंत में मौसम और गर्मी ने मुझे परेशान कर दिया; मैं थक गया.”

दिल्ली कैपिटल्स जीतकर अंक तालिका में टॉप पर

चेन्नई सुपर किंग्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 158 रन ही बना सकी और दिल्ली कैपिटल्स ने 25 रनों से मुकाबले को जीत लिया. इस जीत के साथ दिल्ली अंक तालिका में टॉप पर काबिज हो गई है. दिल्ली कैपिटल्स एकमात्र ऐसी टीम है जिसने आईपीएल 2025 में अभी तक एक मैच नहीं हारा है.

केएल राहुल आईपीएल 2025 का पहला मैच नहीं खेले थे, वह हाल ही में पिता बने हैं जिसके बाद वह घर लौट गए थे. उन्होंने दूसरे मैच से वापसी की और पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 रन बनाए. दूसरे मैच में 77 रन बनाने के बाद आने वाले मैचों में उनका मनोबल बढ़ा हुआ होगा. इस शानदार पारी के बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल्स अगले मैच में भी ओपन करा सकती है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button