KL rahul hold his pregnant wife Athiya Shetty baby bump viral pics outing with friends

Athiya Shetty with KL Rahul: एक्ट्रेस आथिया शेट्टी प्रेग्नेंसी जर्नी एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने फिल्मों से भी लंबे समय से ब्रेक लिया हुआ है. आथिया को अब फैमिली के साथ ही देखा जाता है. वो पति केएल राहुल संग समय बिताती नजर आती हैं. हाल ही में उनकी दोस्तों के साथ एक आउटिंग की फोटोज सामने आई हैं. तस्वीरों में आथिया का प्रेग्नेंसी ग्लो देखते ही बनता है.
आथिया शेट्टी की फोटोज वायरल
आथिया को व्हाइट स्कर्ट और ब्लैक फुल स्लीव टॉप पहने देखा जा सकता है. उन्होंने अपने लुक को हाई पोनी और ईयररिंग्स से कंप्लीट किया. फोटो में वो पति केएल राहुल के साइड में खड़ी हैं. केएल राहुल ने पत्नी आथिया का बेबी बंप पकड़ा हुआ है. इसके अलावा दूसरी फोटो में वो साउथ इंडियन खाना एंजॉय करते दिखे. आथिया ने अपनी फ्रेंड के साथ भी पोज दिए.
बता दें कि आथिया शेट्टी और केएल राहुल ने 2023 में शादी की थी. उनकी शादी प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी. दोनों की शादी की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. उनकी शादी सुनील के खंडाला वाले फार्महाउस पर हुई थी. शादी में फैमिली और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. आथिया और केएल राहुल साथ में बहुत खुश हैं और अपनी शादीशुदा जिंदगी एंजॉय कर रहे हैं. आथिया और राहुल की अक्सर साथ में फोटोज वायरल होती रहती हैं.
इन फिल्मों में दिखीं आथिया शेट्टी
वर्क फ्रंट पर आथिया शेट्टी ने फिल्म हीरो से डेब्यू किया था. इस फिल्म में वो राधा माथुर के रोल में थीं. फिल्म फ्लॉप रही. इसके बाद वो मुबारकां में नजर आईं. उन्होंने नवाबजादे और मोतीचूर चकनाचूर जैसी फिल्में की हैं. आथिया का बॉलीवुड में करियर अच्छा नहीं रहा है. पिछली बार उन्हें 2019 में देखा गया था. इसके बाद से वो किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं.
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 OTT Release: ‘पुष्पा 2’ ओटीटी पर इस तारीख को हो रही रिलीज, लेकिन हिंदी दर्शक हैं मायूस, जानें- वजह