टेक्नोलॉजी

फ्री में मिलेगा वेरिफिकेशन बैज… पुराने ट्वीट भी कर सकते हैं शिफ्ट, ट्विटर की उलझनों के बीच इस कंपनी का बड़ा ऑफर


<p>ट्विटर को जब से एलन मस्क ने खरीदा है तब से लगातार इसमें अलग-अलग बदलाव किए जा रहे हैं. फिर चाहे वेरीफाइड अकाउंट के लिए पैसा देना हो या ट्विटर को लेकर नए नियम हो, अलग-अलग तरह के फैसले एलन मस्क की ओर से लिए जा रहे हैं. वेरिफिकेशन बैज के कलर और किन्हें कौन-सा बैज दिया जाएगा इसको लेकर भी नए-नए नियम आ रहे हैं.</p>
<p>ट्विटर की तमाम उलझनों के बीच इसके प्रतिद्वंदी कंपनी ने लोगों को एक शानदार ऑफर पेश किया है. इस ऑफर में लोग अपने ट्वीट को ट्विटर से माइग्रेट करके इस प्लेटफार्म पर ला सकते हैं और यहां फ्री में वेरिफिकेशन बैज भी हासिल कर सकते हैं. यानी वेरिफिकेशन बैज के लिए आपको इस प्लेटफार्म पर कोई पैसा नहीं देना है.</p>
<p><strong>इस ऐप में मिलेगा फ्री में वेरिफिकेशन बैज</strong></p>
<p>ट्विटर में हो रहे एक के बाद एक बदलाव के बीच इसके भारतीय प्रतिद्वंदी कू (koo) ने लोगों को एक शानदार ऑफर दिया है. इस ऑफर के तहत लोग ट्विटर के पुराने ट्वीट को कू में माइग्रेट कर सकते हैं और फ्री में वेरिफिकेशन बैज भी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको कू पर स्विच होना होगा जहां &nbsp;इसकी सेटिंग में आपको माइग्रेट ट्वीट का ऑप्शन मिल जाएगा. कू में अकाउंट बनाने के बाद ही आप माइग्रेट ऑप्शन को देख पाएंगे. ध्यान दें, माइग्रेट ऑप्शन के जरिए केवल आप अपने पुराने ट्वीट इस प्लेटफार्म पर ला पाएंगे न कि उन पर किए गए लाइक, कमेंट या रीट्वीट यहां आएंगे.&nbsp;</p>
<p>बता दें कू भारतीय माइक्रो ब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग सेवा है जिसकी शुरुआत मार्च 2020 में अप्रमी राधाकृष्ण और मयंक बिदावतका द्वारा की गई थी. इस ऐप ने अगस्त 2020 में भारत सरकार के आत्मनिर्भर ऐप इन्नोवेशन का चैलेंज भी जीता था. भारत के तमाम बड़े नेता और हस्ती इस ऐप पर मौजूद हैं.&nbsp;</p>
<p><strong>कू(koo) के सीईओ ने कही ये बात</strong></p>
<p>कू के CEO अप्रमेय राधाकृष्ण ने कहा कि ट्विटर में हो रहे एक के बाद एक बदलाव के बीच लोग तेजी से कू पर शिफ्ट हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीते दिनों ट्विटर ने कई लोगों के अकाउंट बेवजह बिना चेतावनी के सस्पेंड कर दिए. जब से एलन मस्क ने ट्विटर खरीदा है तब से लगातार यूजर और कंपनी में काम कर रहे कर्मचारी परेशान हैं.</p>
<p>राधाकृष्ण ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति का अकाउंट बेवजह सस्पेंड हो जाता है या किया जाता है तो मैं समझता हूं कि ये उसकी रचनात्मकता, विचार आदि सभी को खत्म कर देता है या ऐसा करने का प्रयास है. उन्होंने आगे कहा कि इस ब्लैक होल से बचने के लिए कू एक अच्छा ऑप्शन है. बस आपको कू में माइग्रेट होना है और सेटिंग में जाकर अपने पुराने ट्वीट किस प्लेटफार्म पर लाने हैं.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें: <a title="लेन-देन के बाद देखना चाहते हैं अपनी पेमेंट हिस्ट्री तो ये है तरीका, गलत पेमेंट को ऐसे कर सकते हैं रिपोर्ट&nbsp;" href="https://www.toplivenews.in/technology/whatsapp-pay-know-how-you-can-check-payment-history-in-whatsapp-both-for-iphone-and-android-2286540" target="_blank" rel="noopener">लेन-देन के बाद देखना चाहते हैं अपनी पेमेंट हिस्ट्री तो ये है तरीका, गलत पेमेंट को ऐसे कर सकते हैं रिपोर्ट&nbsp;</a></strong></p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button