Shah Rukh khan once talked about his childhood struggle said humare ghar mei dal mei extra pani dala jata tha

Shah Rukh Khan On Childhood Struggle: शाहरुख खान आज बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. वे आलीशान जिंदगी जीते हैं. करोड़ों के बंगले में रहते हैं और खूब दौलत के मालिक हैं. लेकिन किंग खान का बचपन काफी गरीबी में बीता था. एक्टर अक्सर अपने बचपन और संघर्ष के दिनों के किस्से शेयर करते रहते हैं. अनुपम खेर के चैट शो में अभिनेता ने अपनी ईमानदारी से लाखों लोगों के दिलों को छू लिया था.
तकलीफों से गुजरा खा किंग खान का बचपन
चैट शो के दौरान किंग खान ने अपने तकलीफ भरे बचपन का खुलासा किया था. उन्होंने कहा, “मैं जहां से आया हूं वहां हमारे घर में दाल में एक्स्ट्रा पानी डाला जाता था ताकि हम 4 लोगों को मिल सके दाल. तब कहीं पर भी इल्म नहीं था ना वह सोच रही थी कि मैं ये मुकाम पर आ जाऊंगा. अगर मेरे जैसा इंसान जो लिमिटेड शक्ल का है वो इस मुकाम पर पहुंच सकता है फिर कुछ भी हो सकता है. “
25 साल की उम्र तक मां के हाथों से खाना खाते थे शाहरुख खान
2018 में पेरेंट सर्कल के साथ एक अलग इंटरव्यू में, शाहरुख ने अपने बचपन याद किया था और कहा था, “जब मैं बच्चा था, मैं हमेशा बड़ा होना चाहता था, और अब जब मैं बूढ़ा हो गया हूं, तो मुझे वास्तव में अपने बचपन की याद आती है. मुझे लगता है कि यह हमारे जीवन का सबसे अच्छा समय है जब हम इतने लापरवाह होते हैं. मुझे याद है कि मेरी माँ मुझे काफी लंबे समय तक अपने हाथों से खाना खिलाती थी. जब तक मैं लगभग 25 वर्ष का नहीं हो गया। इसलिए, मैं अभी भी बीमार हूं…”
बता दें कि शाहरुख खान का अपने माता-पिता के साथ रिश्ता गर्मजोशी और काफी प्यार भरा था. उनके पिता, ताज मोहम्मद खान, एक पठान थे, जो पेशावर से भारत आए थे और जब शाहरुख केवल 15 वर्ष के थे, तब कैंसर के कारण उनका निधन हो गया था. उनकी मां, लतीफ फातिमा खान का लंबी बीमारी के बाद 1990 में निधन हो गया था.
शाहरुख खान वर्क फ्रंट
शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर फिलहाल किंग की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में वे अपनी बेटी सुहाना खान संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगें. फिल्म को सुजॉय घोष ने निर्देशित किया है. किंग में अभिषेक बच्चन भी अहम किरदार प्ले करते दिखेंगे. फैंस को शाहरुख खान की किंग का बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें:-‘नाम बदल सकते हैं वजूद नहीं’, प्रतीक ने हटाया पिता राजबब्बर का सरनेम तो भड़के सौतेले भाई आर्य बब्बर