Ukraine Plans To Use Israeli Alert System To Shelter From Russian Attacks

Ukraine: रूस के साथ जारी जंग के बीच यूक्रेन को इजराइल का साथ मिलने जा रहा है. इससे यूक्रेन रूस के सामने मजबूत स्थिति में संघर्ष जारी रख पाएगा .दरअसल, इस बात की पुष्टि खुद इजराइल में यूक्रेन के राजदूत ने की है. इजराइल में यूक्रेन के राजदूत येवजेन कोर्निचुक के मुताबिक कीएव में इजराइली मिसाइल डिफेंस सिस्टम का परीक्षण चल रहा है. इसे दो महीने के अंदर एक्टिव किया जाएगा .
राजदूत कोर्नियचुक ने कहा कि यूक्रेन के रडार से मिले डेटा से लैस सिस्टम का अब राजधानी में परीक्षण किया जा रहा है. डिफेंस पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह ‘टू अर्ली एयर अटैक वॉर्निंग सिस्टम’ है. किसी शहरी इलाके पर कोई मिसाइल, रॉकेट या प्रोजेक्टाइल अटैक होने पर ये सिस्टम फौरन अलर्ट भेजेगा.
हमले से बचाएगा अलर्ट सिस्टम
दरअसल रूस के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने के लिए अपनी सरकार के प्रयासों को ध्यान में रखते हुए इजराइल के अधिकारियों ने यूक्रेन के लिए विकसित किए जा रहे हाईटेक सिस्टम ब्योरा नहीं दिया है. इजराइली मिसाइल डिफेंस सिस्टम के सफल परीक्षण के बाद यूक्रेन के लोगों के पास इतना वक्त होगा कि वो आराम से खतरे वाली जगह से किसी महफूज ठिकाने पर पहुंच जाएं .
यूक्रेन का दावा- बताया सबसे लेटेस्ट वर्जन
रिपोर्ट के अनुसार, बचाव के साथ साथ यह हाईटेक सिस्टम जवाबी हमला भी कर सकेगा. राजदूत येवगेन कोर्नियचुक मुताबिक यूक्रेन में जिस मिसाइल डिफेंस सिस्टम का परीक्षण चल रहा है वो सबसे लेटेस्ट वर्जन है. कीएव में चल रहे टेस्टिंग के सफल होने के बाद इसे यूक्रेन के मुख्य शहरों में इंस्टॉल किया जाएगा.
गौरतलब है कि क्रेमलिन पर ड्रोन हमले के बाद रूस और यूक्रेन के बीच तनाव और अधिक बढ़ गया है. रूस का दावा है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को मारने के इरादे से क्रेमलिन पर ड्रोन अटैक किया गया. जिसके बाद से रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं.