मनोरंजन

Koffee With Karan 8 Sunny Deol Booby Deol Talk About Nepotism In Show Says It Is Just Stupid | Koffee With Karan 8: सनी देओल और बॉबी देओल ने नेपोटिज्म पर किया रिएक्ट, कहा

Koffee With Karan 8: करण जौहर (Karan Johar) का चैट शो कॉफी विद करण का सीजन 8 शुरू हो गया है. शो के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आए थे और अब शो का दूसरा एपिसोड रिलीज हो गया है. इस एपिसोड में देओल ब्रदर्स सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) आए हैं. करण जौहर शो ने शो में सनी और बॉबी से उनकी फैमिली से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के बारे में काफी सारी बातें कीं. बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर जंग छिड़ी रहती है. अब इस पर सनी देओल और बॉबी देओल ने रिएक्ट किया है.

सनी देओल ने नेपोटिज्म को लेकर अपने व्यूज दिए. सनी ने कहा- मैं अब इस निष्कर्ष पर पहुंच गया हूं कि ये सब बकवास है.  लोग अपना गुस्सा निकालने के लिए इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि वह कुछ पा नहीं पाते हैं.

पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए रास्ता बनाते हैं
सनी ने आगे कहा- उनकी सक्सेस उनकी प्रतिभा से आई है, किसी और चीज की वजह से नहीं. सनी ने आगे कहा- उन्होंने और बॉबी दोनों ने अपने टैलेंट और योग्यता के आधार पर अपनी जगह हासिल की है. सनी ने इस बात को माना कि उनके पिता धर्मेंद्र ने इंडस्ट्री में उनकी एंट्री की शुरुआत की. पेरेंट्स का अपने बच्चों के लिए रास्ता बनाना एक आम बात है, इसे फैमिली सपोर्ट का एक स्वाभाविक पहलू मानते हैं.

स्टारकिड होना सफलता की गारंटी नहीं है
बॉबी देओल ने नेपोटिज्म पर बात करते हुए कहा कि उनके पेरेंट्स इंडस्ट्री से नहीं थे. उन्होंने अपनी मेहनत से सफलता हासिल की. बॉबी ने कहा- हमने उनके घर में पैदा होना चुना नहीं है. हम ब्लेस्ड हैं कि हम वहां पैदा हुए. हमने ये मांगा नहीं था, हमे ये मिला है. बॉबी ने आगे कहा- स्टारकिड होना गारंटी नहीं देता है कि आप सफल हो.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल की गदर 2 कुछ समय पहले ही रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. वहीं बॉबी जल्द ही रणबीर कपूर के साथ एनिमल में नजर आने वाले हैं. बॉबी विलेन के किरदार में नजर आएंगे.

ये भी पढे़ं: एक सितारा जिसने ‘बादशाह’ बनकर बॉलीवुड में दोबारा जिंदा कर दिया रोमांस

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button