उत्तर प्रदेशभारत

मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना कल्बे जव्वाद और BJP नेता समेत 3 पर FIR, लगाए गए ये आरोप | FIR against Muslim religious leader Maulana Kalbe Jawwad and BJP leader Ameel Shamsi

मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना कल्बे जव्वाद और BJP नेता समेत 3 पर FIR, लगाए गए ये आरोप

धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद

देश के जाने-माने मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद पर लखनऊ में एफआईआर दर्ज की गई है. उनके साथ ही शमील शम्सी और बीजेपी नेता अमील शम्सी पर भी एफआईआर दर्ज की गई है. मौलाना कल्बे समेत तीनों लोगों पर लखनऊ की चौक कोतवाली में धारा 500 और 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. मौलाना कल्बे और बीजेपी नेता के खिलाफ यह एफआईआर शिया धर्मगुरू यासूब अब्बास के भाई मोहम्मद अबू तैय्यब ने दर्ज कराई है. वह शिया कॉलेज के प्रोफेसर भी हैं.

मोहम्मद अबू तैय्यब ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा कि परिवार और उनके भाई यासूब अब्बास पर मौलाना और उनके भाई-भतीजे ने आप्पतिजनक टिप्पणी की है. पुलिस में दर्ज एफआईआर में कहा गया कि शमील शम्सी एक हिस्ट्रीशीटर है. उसने जो आरोप लगाए हैं. वह निराधार हैं. शिया कॉलेज को बदनाम करने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में शिया कॉलेज अच्छी तरक्की कर रहा है. इस तरह बदनाम नहीं किया जाना चाहिए.

कल्बे ने हमास के आंतकियों की तुलना भगत सिंह से की

बता दें कि अभी हाल ही में मौलाना कल्बे ने इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने हमास के आतंकियों की तुलना शहीद भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद और अशफाक उल्ला खान से की थी. कल्बे के इस बयान के बाद उनका काफी विरोध भी हुआ था.

ये भी पढ़ें: उन्नाव में गंगा की रेत पर सैकड़ों शव और नर कंकाल से हड़कंप, कोरोना काल जैसा फिर दिखा मंजर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button