India vs Australia 3rd Test drawn Gabba Brisbane rain rohit bumrah kohli rahul

India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के द गाबा में खेला गया टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच ड्रॉ हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन मैच के पांचवें दिन टी-ब्रेक के बाद मुकाबला शुरू नहीं हो सका. बारिश और कम रौशनी को देखते हुए मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सीरीज में अभी भी 1-1 की बराबरी पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इस दौरान स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शतक जड़ा था. हेड ने 152 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं स्मिथ ने 101 रन बनाए थे. एलेक्स कैरी ने 70 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट झटके थे. वहीं मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए थे. आकाश दीप और नीतीश रेड्डी ने 1-1 विकेट लिया था.
टीम इंडिया के लिए राहुल का दमदार प्रदर्शन –
भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 260 रन बनाए. इस दौरान ओपनर केएल राहुल ने अहम भूमिका निभाई. राहुल ने 139 गेंदों का सामना करते हुए 89 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके लगाए. रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 123 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन बनाए. जडेजा की इस पारी में 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. आकाश दीप ने अंत में 31 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया.
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों का कहर –
भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान घातक गेंदबाजी की. ऑस्ट्रेलिया ने 89 रनों के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे. हालांकि उसने इसके बाद पारी घोषित कर दी. एलेक्स कैरी ने नाबाद 20 रन बनाए थे. कमिंस ने 22 रनों की पारी खेली. भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए बुमराह ने 3 विकेट झटके. सिराज और आकाश दीप ने 2-2 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें : भारत-पाकिस्तान के बीच 1 मार्च को मुकाबला? रावलपिंडी में नहीं होंगे मैच, सामने आयी बड़ी जानकारी