उत्तर प्रदेशभारत

BJP नेता के हत्या की साजिश रचने वाला ईनामी मास्टरमाइंड गिरफ्तार, मर्डर कराने की बताई वजह | moradabad murder case bjp Leader anuj chaudhary block pramukh husband prabhakar chaudhri arrested-stwma

BJP नेता के हत्या की साजिश रचने वाला ईनामी मास्टरमाइंड गिरफ्तार, मर्डर कराने की बताई वजह

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी प्रभाकर चौधरी

उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस ने भाजपा नेता अनुज चौधरी हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया है. पकडे गए आरोपी ब्लॉक प्रमुख पति प्रभाकर चौधरी पर 20 हजार रूपये का इनाम घोषित है. आरोपी ने पुलिस को वारदात की वजह का खुलासा किया है. आरोपी ने कुबूल किया है कि भाजपा नेता की हत्या सुपारी देकर शूटरों से कराई थी. वहीं, हत्या कराने की वजह चुनावी रंजिश निकलकर आई है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा है.

10 अगस्त को मुरादाबाद जिले की मझोला थाना इलाके की पॉश कॉलोनी में भाजपा नेता अनुज चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या बाइक पर आए शूटरों द्वारा की गई थी. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. फुटेज में शूटरों ने 15 सेकेंड में अनुज चौधरी को 5 गोलियां मारी थी. पुलिस ने इस मामले में तीनों शूटरों सहित कुल 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

प्रभाकर पर 20 हजार रूपये का था इनाम घोषित

भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता प्रभाकर चौधरी फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर मुरादाबाद एसपी के द्वारा 20 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था. पुलिस आरोपी प्रभाकर चौधरी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिशें दे रही थी. मुरादाबाद की मझोला पुलिस के द्वारा प्रभाकर चौधरी को गिरफ्तार किया गया.

चुनावी रंजिश बनी भाजपा नेता की हत्या की वजह

ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में आरोपी प्रभाकर चौधरी की पत्नी निर्दलीय प्रत्याशी थीं. उनके सामने भाजपा से अनुज चौधरी चुनाव लड़ रहे थे. चुनावी नतीजे में प्रभाकर चौधरी की पत्नी ने जीत दर्ज की थी. प्रभाकर चौधरी ने पुलिस को बताया कि अनुज चौधरी ब्लॉक प्रमुख का चुनाव हारने के बाद से उसके परिवार से रंजिश रखने लगा था. साल 2022 में वह उसकी पत्नी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी करने में लगा था. एसडीएम के अचानक अवकाश पर जाने की वजह से वह सफल नही हुआ. 20 अगस्त 2023 को फिर से अनुज चौधरी अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोशिश करने लगा. प्रभाकर चौधरी को लगा कि अनुज चौधरी को 20 अगस्त से पहले रास्ते से नहीं हटाया तो वह राजनितिक नुकसान कर देगा. इसी डर से प्रभाकर चौधरी ने अपने बेटे अनिकेत चौधरी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दे डाला.

यह भी पढ़े: मुझे भूल जाओ… युवती से डेढ़ लाख लेकर फरार हुआ युवक, इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर किया था निकाह

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button