मनोरंजन

KRK Calls Shah Rukh Khan Badshah Of Bollywood Says He Proved That I Am Jandu Baam In Front Of Him | Pathaan की ताबड़तोड़ कमाई देखकर Shah Rukh Khan के सामने नतमस्तक हुआ ये एक्टर, कहा

KRK Tweet On Shah Rukh Khan: शाहरुख खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. पूरी दुनिया में इस फिल्म कमाई की चर्चा हो रही है. इस बीच बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान उर्फी केआरके शाहरुख खान के सामने नतमस्तक हो गए हैं. उन्होंने शाहरुख को बॉलीवुड को बादशाह और खुद को झंडू बाम कहा है. केआरके ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दावा किया है कि ‘पठान’ का लाइफटाइम बिजनेस 600 करोड़ रुपये तक जा सकता है.

600 करोड़ तक जा सकता है बिजनेस

केआरके ने ट्वीट किया, ‘पठान आज मजबूती से अपनी पकड़ बना रही है. तीसरे दिन का बिजनेस 25 से 30 करोड़ तक जा सकता है और इसका लाइफटाइम बिजनेस 500 से 600 रुपये हो सकता है. यानी ये फिल्म बॉलीवुड के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन सकती है. बधाई भाई जान’

 

केआरके ने खुद को कहा ‘झंडू बाम’

इसके बाद केआरके ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि शाहरुख खान ने खुद को साबित कर दिया है कि वह अभी भी बॉलीवुड के किंग हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मैं शाहरुख खान से आग्रह कर रहा था और बोल रहा था कि वह पठान का नाम बदल लें, लेकिन उन्हें यकीन था कि ये नाम एकदम परफेक्ट है और आखिरकार उन्होंने साबित कर ही दिया कि वह आज भी बॉलीवुड के बादशाह हैं और मैं उनके सामने झंडू बाम हूं.’ मालूम हो कि केआरके ने रिलीज से पहले ‘पठान’ को फ्लॉप फिल्म बताया था. इसके अलावा उन्होंने ट्वीट करते हुए शाहरुख खान को फिल्म का नाम तक बदलने की सलाह दी थी.

दुनियाभर में कर ली इतने करोड़ की कमाई

गौरतलब है कि शाहरुख खान की ‘पठान’ ने ओपनिंग डे पर 55 करोड़ का कलेक्शन किया था, जो अपने आपमें एक बड़ा रिकॉर्ड है. इस मूवी ने पिछले तीन दिनों में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. ‘पठान’ में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने मुख्य भूमिका निभाई है. यह YRF स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है. फिल्म में शाहरुख खान ने पठान नाम के एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया है, जो उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.

यह भी पढ़ें-Uorfi Javed Video: उर्फी जावेद ने शाहरुख खान को शादी के लिए किया प्रपोज, कैमरे के सामने कहा- मुझे अपनी दूसरी बीवी बना लो



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button