मनोरंजन

KRK Claims That Shah Rukh Khan Film Pathan May Get Postponed Deepika Padukone Orange Bikini Will Also Be Removed

Shah Rukh Khan Pathaan Postponed: शाहरुख खान के फैंस बेसब्री से उनकी नई फिल्म पठान की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, रिलीज से पहले ‘पठान’ को लेकर काफी विवाद हो चुका है. कई लोगों ने फिल्म के गाने में दीपिका पादुकोण के ऑरेन्ज कलर की बिकिनी को लेकर आपत्ति जाहिर की है. इस बीच खुद को क्रिटिक्स बताने वाले बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान उर्फ केआरके ने दावा किया है कि ‘पठान’ की रिलीज टल गई है. उन्होंने ये भी कहा कि अगले कुछ दिनों में इसकी घोषणा की जा सकती है.

पोस्टपोन हुई शाहरुख खान की पठान? 

केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह कंफर्म है कि पठान टाइटल अब नहीं रहा. ऑरेंज बिकिनी भी नहीं रही, लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज को टालने का फैसला किया है. ऑफिशियल अनाउंसमेंट आज या कल हो सकती है. मालूम हो कि इससे पहले भी केआरके पठान को लेकर कई ट्वीट कर चुके हैं, जो काफी चर्चा में रहे.

 

शाहरुख लेगें केआरके के खिलाफ एक्शन

कुछ दिनों पहले खबर आई कि शाहरुख खान, केआरके के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे. केआरके ने खुद ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘शाहरुख खान मेरे खिलाफ लीगल एक्शन लेने जा रहे हैं क्योंकि ‘बेशर्म रंग’ गाने में अंग प्रदर्शन को लेकर मैंने सच बोला था. आप यहां मेरा गाने पर रिव्यू देख सकते हैं और बता सकते हैं अगर मैंने कुछ भी गलत बोला हो तो’.

 

‘पठान’ के फ्लॉप होने को लेकर केआरके ने किया ये दावा 

इसके अलावा केआरके ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘अगर सिर्फ मेरे रिव्यू की वजह से शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ फ्लॉप हो जाएगी, तो बता दूं कि वह गलत हैं. उनकी फिल्म 3 कारणों से फ्लॉप होगी, पहला तो गलत नाम के कारण, दूसरा एक जैसी स्टोरी और एक्शन की वजह से और तीसरा पब्लिक द्वारा बायकॉट करना. अगर वह रिव्यू करने मना करेंगे तो नहीं करूंगा.’ बता दें कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

यह भी पढ़ें-Tunisha Sharma Case: नहीं कटेंगे शीजान खान के लंबे बाल, जेल में मिलेगी सुरक्षा, कोर्ट ने मानी एक्टर की ये मांग



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button