मनोरंजन

Krk On Karan Johar Statement About Anushka Sharma Also Talk About Sushant Singh Rajput

KRK On Karan Johar Statement: सोशल मीडिया पर मौजूदा समय में हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में करण जौहर बी टाउन सुपरस्टार अनुष्का शर्मा का करियर तबाह करने की बात करते हुए नजर रहे हैं. करण के इस थ्रोबैक वीडियो को लेकर उनकी काफी आलोचना की जा रही है. इस बीच अक्सर अपने बयानों से सेलेब्स पर निशाना साधने वाले कमाल राशिद खान यानी केआरके (KRK) ने करण के इस वायरल वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है. साथ ही केआरके ने सुशांत सिंह राजपूत के नाम भी जिक्र किया है. 

करण जौहर के बयान पर केआरके ने कसा तंज
कमाल राशिद खान आए दिन अपने ट्वीट के जरिए बॉलीवुड इंडस्ट्री के सेलेब्स को टागरेट करते रहते हैं. साथ ही किसी भी मसले पर केआरके अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते हैं. ऐसे में भला करण जौहर के इस वायरल वीडियो पर कमाल कैसे कुछ न बोलते. इस बीच केआरके ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लेटेस्ट ट्वीट किया है, जिसमें केआरके ने करण जौहर का अनुष्का शर्मा पर बयान वाले वीडियो को शामिल रखा है.

साथ ही लिखा है कि- ‘करण जौहर स्वीकार कर रहे हैं कि वह अनुष्का शर्मा का करियर खत्म करना चाहते थे और उन्होंने कई कलाकारों के करियर को तबाह कर दिया. सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी यही किया. कंगना रनौत और प्रियंका चोपड़ा का भी. अब जनता को इनका ख्याल रखना चाहिए.’ इस तरह से केआरके ने करण जौहर को लेकर अपनी राय रखी है.

क्या है करण जौहर का बयान
केआरके (KRK) की ओर से शेयर किए गए वीडियो में आप आसानी से करण जौहर (Karan Johar) के बयान को सुन सकते हैं. करण ने कहा है कि- ‘एक वक्त में मैं अनुष्का का करियर खत्म करना चाहता था. मैं और आदित्य चोपड़ा रब ने बना जोड़ी फिल्म के लिए एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे. मैं इस फिल्म में किसी और एक्ट्रेस को लेना चाहता था, लेकिन आदि ने मुझे अनुष्का की फोटो दिखाई और मैंन कहा कि पागल हो गए हो आदि तुम इसे साइन करोगे और बाद में वहीं हुआ. लेकिन अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की फिल्म बैंड बाजा बारात देखने के बाद मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ और मैंने माफी मांगी.’

यह भी पढ़ें-कभी टॉप एक्ट्रेस पसंद नहीं करती थीं Manoj Bajpayee का लुक, अभिनेता के मुंह पर कह दी थी ऐसी बात



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button