L2 Empuraan Box Office Collection Day 4 vs salman khan sikandar mohanlal movie surpasses its opening day collection

L2 Empuraan Box Office Collection Day 4: मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की एल 2 एम्पुरान ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे से ही धमाल मचा रखा था. फिल्म को रिलीज हुए आज 4 दिन हो चुके हैं और आज फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ऐसा कर दिया है जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे.
दरअसल फिल्म ने आज खुद के ओपनिंग डे कलेक्शन को पछाड़ दिया है. इसके अलावा, सलमान खान की सिकंदर के सामने भी फिल्म कहीं से भी कमजोर नहीं दिख रही. बता दें कि सिकंदर आज ही रिलीज हुई है उसके बावजूद एल 2 एम्पुरान चौथे दिन अच्छा कलेक्शन कर पाने में सफल हो गई है.
एल2 एम्पुरान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैक्निल्क के मुताबिक, मोहनलाल की फिल्म ने 21 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली. इसके बाद, दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई 11.1 करोड़ और 13.1 करोड़ ही रही. हालांकि, चौथे दिन फिल्म की कमाई में तूफानी तेजी देखने को मिली और फिल्म ने 11 बजे तक 14 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म का टोटल कलेक्शन 59.35 करोड़ रुपये हो चुका है. ये आंकड़ा फाइनल नहीं हैं. इसमें बदलाव हो सकता है.
एल2 एम्पुरान ने बनाया सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली मलयालम फिल्म का रिकॉर्ड
एल2 ने सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म आदुजीवितम द गोट लाइफ के 8.95 करोड़ रुपये के कलेक्शन को पीछे करके सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली मलयालम फिल्म बन गई.
सिकंदर का एल2 एम्पुरान पर कैसा असर
सिकंदर को जहां टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, 16,787 स्क्रीन्स मिली हैं, तो वहीं एल2 को लगभग 4000 स्क्रीन्स में शेयर किया गया है. उसके बावजूद फिल्म की आज की कमाई में सिकंदर का कोई खास असर नहीं दिखा है.
एल2 एम्पुरान के बारे में
एल2 2019 में आई मोहनलाल की फिल्म लूसिफर का सेकेंड पार्ट है. इन दोनों ही फिल्मों में पृथ्वीराज सुकुमारन ने एक्टिंग करने के साथ डायरेक्श भी किया है. बता दें कि फिल्म को सिकंदर की ही तरह 180 करोड़ के भारी-भरकम बजट में तैयार किया गया है.
और पढ़ें: सलमान खान सच में निकले ‘सिकंदर’ या सच कुछ और है? पहले दिन की कमाई क्या कह रही